09 October 2025
उज्जैन में 58वीं जूनियर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप का शुभारंभ

उज्जैन में 58वीं जूनियर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप का शुभारंभ

प्रदेशभर से आए 550 युवा खिलाड़ी करेंगे दमखम का प्रदर्शन, 3 अगस्त तक चलेंगी प्रतियोगिताएं

उज्जैन, 30 जुलाई 2025 — मध्यप्रदेश की खेल प्रतिभाओं को मंच देने वाली बहुप्रतीक्षित 58वीं राज्य स्तरीय जूनियर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप का भव्य आगाज़ मंगलवार को उज्जैन के नानाखेड़ा स्थित राजमाता सिंधिया बहुउद्देशीय खेल परिसर में हुआ। इस प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश से 550 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। चैंपियनशिप 29 जुलाई से 3 अगस्त 2025 तक आयोजित की जाएगी।

उद्घाटन समारोह में मौजूद रहे विशिष्ट अतिथि

टूर्नामेंट की शुरुआत एक औपचारिक उद्घाटन समारोह के साथ की गई, जिसमें उज्जैन नगर पालिक निगम के आयुक्त आशीष पाठक ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर मीना राजेश, मध्यप्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव सुनील चौगुले, और लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट के गवर्नर प्रवीण वशिष्ठ विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

टूर्नामेंट में खेली जाएंगी विभिन्न श्रेणियों की स्पर्धाएं

मध्यप्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव अनुराग शर्मा ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाएं भाग ले रहे हैं। चैंपियनशिप में खिलाड़ियों के बीच सिंगल्स, डबल्स और मिक्स्ड डबल्स के मुकाबले खेले जाएंगे। प्रतियोगिता के आयोजन हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं।

पहले दिन खेले गए 171 मुकाबले

प्रतियोगिता के पहले दिन सुबह 8 बजे से मैच शुरू हुए और देर शाम तक चले। पहले दिन कुल 171 मुकाबले खेले गए, जिनमें बॉयज़ सिंगल्स, गर्ल्स सिंगल्स और बॉयज़ डबल्स के मैच शामिल रहे। सभी मैचों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रतिस्पर्धा दिखाई और कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले।

उज्जैन को बनाया जा रहा बैडमिंटन का हब

इस अवसर पर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन उज्जैन के अध्यक्ष वैभव यादव ने कहा कि उज्जैन की खेल प्रतिभा को विकसित करने और राज्य स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक पहचान दिलाने के उद्देश्य से ऐसे आयोजनों को लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है। “हमारा प्रयास है कि आने वाले वर्षों में उज्जैन प्रदेश ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय बैडमिंटन मानचित्र पर भी एक सशक्त पहचान बनाए,” उन्होंने कहा।

चैंपियनशिप के सफल आयोजन के लिए पूरी तैयारी

खेल परिसर में सुरक्षा, स्वास्थ्य और तकनीकी व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। खिलाड़ियों की सुविधाओं के लिए विश्राम स्थल, जलपान की व्यवस्था और आपातकालीन चिकित्सा सहायता जैसे प्रबंध भी किए गए हैं।