WTC पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंचा भारत:ऑस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज को हराकर नंबर-1; इंग्लैंड 12 पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर
टीम इंडिया ने 2025-27 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) साइकल में पहली जीत दर्ज की है। भारत ने इंग्लैंड को एजबेस्टन टेस्ट में 336 रन से हराया। इस जीत के साथ भारत को 12 WTC अंक मिले और उनका पॉइंट परसेंटेज (PCT) 50.00 हो गया है। भारत अब WTC टेबल में इंग्लैंड के साथ तीसरे स्थान पर है। WTC पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया है। टीम ने वेस्टइंडीज को उन्हीं के घर पर लगातार 2 टेस्ट हराए हैं। ऑस्ट्रेलिया के 24 पॉइंट्स हैं। दूसरे नंबर पर बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट में हारने वाली श्रीलंकाई टीम है। श्रीलंका के 2 मैच में एक ड्रॉ और एक जीत के साथ 16 पॉइंट्स हैं। WTC टेबल की सिचुएशन
WTC 2025-27 की शुरुआत श्रीलंका-बांग्लादेश के पहले मैच से हुई। यह मैच ड्रॉ रहा था। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच हेडिंग्ले से इस सीरीज की शुरुआत की। टीम को में 5 विकेट से हार मिली थी। न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका ने इस सीजन अभी एक भी टेस्ट नहीं खेला है। नीचे टीम के हिसाब से WTC पॉइंट्स टेबल… बर्मिंघम टेस्ट की 3 खास बातें… अगला टेस्ट: लॉर्ड्स में मुकाबला
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से लॉर्ड्स में शुरू होगा। यह मुकाबला WTC टेबल में शुरुआती रेस को और रोमांचक बना सकता है। जसप्रीत बुमराह की वापसी और कप्तान शुभमन गिल की शानदार फॉर्म से भारत को मजबूती मिलेगी। टीम का लक्ष्य होगा कि वे इस जीत की लय को बरकरार रखते हुए तीसरी बार WTC फाइनल में पहुंचने का।
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Mon, 07 Jul 2025 01:11 PM (IST)
-
किन्नौर की श्रुति नेगी बैंकॉक में लहराएंगी भारत का परचम
International