
IND vs ENG दूसरा टेस्ट- शुभमन 200 के करीब:सुंदर के साथ पारी संभाली, भारत का स्कोर 450 पार; जडेजा 89 बनाकर आउट
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेला जा रहा है। गुरुवार को मैच का दूसरा दिन है। फिलहाल दूसरे सेशन का खेल जारी है। भारत ने पहली पारी में 6 विकेट खोकर 454 रन बना लिए हैं। कप्तान शुभमन गिल और वॉशिंगटन सुंदर पिच पर हैं। गिल 200 के करीब हैं, उन्होंने टेस्ट करियर में पहली बार 150 रन का आंकड़ा पार किया। इससे पहले 147 रन उनका बेस्ट स्कोर था, जो उन्होंने पिछले मुकाबले में ही बनाया था। यह गिल का 7वां टेस्ट शतक है। रवींद्र जडेजा 89 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जोश टंग ने विकेटकीपर जैमी स्मिथ के हाथों कैच कराया। जडेजा ने शुभमन के साथ छठे विकेट के लिए 203 रन की पार्टनरशिप की। यह इंग्लैंड में भारत की ओर से छठे विकेट के लिए तीसरे सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। भारतीय टीम ने गुरुवार को 310/5 के स्कोर से खेलना शुरू किया। गिल ने 114 और जडेजा ने 41 रन के स्कोर से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। बुधवार को यशस्वी जायसवाल ने 87 रन बनाए। क्रिस वोक्स को 2 विकेट मिले थे। पहला सेशन खत्म होने तक भारत का स्कोर 419/6 रहा। मैच का स्कोरकार्ड
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Thu, 03 Jul 2025 01:14 PM (IST)
-
किन्नौर की श्रुति नेगी बैंकॉक में लहराएंगी भारत का परचम
International