
269 रन बनाने पर शुभमन को मिला स्टैंडिंग ओवेशन:जडेजा का सोर्ड सेलिब्रेशन, इंग्लैंड ने लगातार 2 विकेट गंवाए; मोमेंट्स
बर्मिंघम टेस्ट में भारत ने 587 रन बनाने के बाद इंग्लैंड के 3 विकेट गिरा दिए। टीम इंडिया 510 रन से आगे है। दूसरे दिन रवींद्र जडेजा ने फिफ्टी लगाने के बाद बैट को तलवार की तरह लहराकर सेलिब्रेशन किया। डबल सेंचुरी लगाने के बाद शुभमन गिल के लिए दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजाईं। IND vs ENG बर्मिंघम टेस्ट के मोमेंट्स… 1. जडेजा का सोर्ड सेलिब्रेशन
रवींद्र जडेजा ने फिफ्टी लगाने के बाद अपने बैट को तलवार की तरह लहराकर सेलिब्रेशन किया। वे फिफ्टी या सेंचुरी लगाने के बाद अक्सर सोर्ड सेलिब्रेशन करते हैं। जडेजा टेस्ट में 23 फिफ्टी और 4 शतक लगा चुके हैं। 2. 269 रन बनाने पर गिल को स्टैंडिंग ओवेशन मिला
शुभमन गिल ने बर्मिंघम में अपने टेस्ट करियर की पहली डबल सेंचुरी लगाई। दोहरा शतक पूरा करने के बाद उन्होंने एग्रेसिव सेलिब्रेशन किया। उनके 269 रन बनाने के बाद बर्मिंघम के दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजाईं और गिल को स्टैंडिंग ओवेशन दिया। 3. अंडर-19 प्लेयर्स मैच देखने पहुंचे
भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम भी इस वक्त इंग्लैंड में वनडे और टेस्ट की सीरीज खेलने गई है। 14 साल के वैभव सूर्यवंशी समेत टीम के कई प्लेयर दूसरे दिन का मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे। 4. रूट ने बाउंसर फेंकी
इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर जो रूट बाउंसर फेंकते नजर आए। 139वें ओवर की पांचवीं बॉल उन्होंने आकाश दीप के खिलाफ लेग स्टंप की ओर शॉर्ट पिच फेंकी। आकाश ने शॉर्ट पिच गेंद देखकर शॉट नहीं खेला और उसे छोड़ दिया। रूट ने इस गेंद से पहले ही वॉशिंगटन सुंदर को बोल्ड किया था। 5. इंग्लैंड ने लगातार 2 विकेट गंवाए
इंग्लैंड ने आकाशदीप के ओवर में लगातार 2 गेंद पर 2 विकेट गंवा दिए। आकाश ने तीसरे ओवर की चौथी बॉल बेन डकेट के खिलाफ ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ पर फेंकी। डकेट बॉल को पुश करने गए, लेकिन गेंद बाहरी किनारे से लगकर स्लिप में शुभमन के हाथों में चली गई। आकाशदीप ने फिर अगली बॉल ओली पोप को फुलर लेंथ पर आउट स्विंगर फेंकी। गेंद पोप के बैट से लगकर स्लिप में चली गई, जहां केएल राहुल ने 2 बार में कैच पूरा कर लिया। डकेट और पोप दोनों ही खाता नहीं खोल सके। _________________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… इंग्लैंड ने 3 विकेट गंवाए, भारत 510 रन आगे:शुभमन का दोहरा शतक, जडेजा ने फिफ्टी लगाई; बशीर को 3 विकेट बर्मिंघम टेस्ट का दूसरा दिन भी पूरी तरह से भारत के नाम रहा। कप्तान शुभमन गिल के दोहरे शतक की मदद से टीम इंडिया ने पहली पारी में 587 रन बना दिए। फिर दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड के 3 विकेट भी गिरा दिए। होम टीम अब भी पहली पारी में 510 रन से पीछे हैं। पूरी खबर शुभमन ने गावस्कर, तेंदुलकर और कोहली के रिकॉर्ड तोड़े:इंग्लैंड में बेस्ट स्कोर, बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाए; टॉप रिकॉर्ड्स इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट में भारत ने 587 रन बना दिए। कप्तान शुभमन गिल ने 269 रन की पारी खेलकर सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के रिकॉर्ड तोड़े। वे सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले भारतीय कप्तान बने। वहीं भारत ने 18 साल बाद इंग्लैंड में 500 रन का आंकड़ा पार किया। पूरी खबर
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Fri, 04 Jul 2025 01:19 PM (IST)
-
किन्नौर की श्रुति नेगी बैंकॉक में लहराएंगी भारत का परचम
International