
वैभव ने इंस्टा की स्टोरी पर आशाएं गाना लगाया:थेरेपिस्ट के साथ फोटो री-शेयर की; इंग्लैंड के खिलाफ यूथ वनडे में 48 रन बनाए
वैभव सूर्यवंशी के 48 रन की बदौलत इंडिया U-19 ने इंग्लैंड U-19 को पहले यूथ वनडे में 6 विकेट से हरा दिया। मैच के बाद वैभव ने टीम के स्पोर्ट्स मसाज थेरेपिस्ट मंगेश गायकवाड़ की स्टोरी को री-शेयर किया। जिसमें उन्होंने फिल्म ‘इकबाल’ का गाना ‘आशाएं’ लगाया है। काउंटी ग्राउंड होव में टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही इंग्लिश टीम 42.2 ओवर में 174 रन पर ही सिमट गई। जवाब में इंडिया U-19 ने 24 ओवर में 4 विकेट खोकर 178 रन बनाए और मैच अपने नाम कर लिया। वैभव ने मैच में 19 गेंदों में 48 रन बनाए, जिसमें 5 छक्के और 3 चौके शामिल हैं। उनके अलावा विकेटकीपर अभिज्ञान कुंदू ने 45 रन बनाए। वैभव 18 नंबर की जर्सी पहनकर खेलने उतरे वैभव सूर्यवंशी पहले मैच में 18 नंबर की जर्सी पहनकर खेलने उतरे। भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी 18 नंबर की जर्सी पहनकर खेलते हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग इसको लेकर चर्चा कर रहे हैं। भारत ने 24 ओवर में ही जीत दर्ज की 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने सिर्फ 24 ओवर में 6 विकेट खोकर जीत दर्ज की। इस जीत से भारतीय टीम 5 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। सीरीज का दूसरा वनडे मैच 30 जून को खेला जाएगा। वैभव ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। उन्होंने 19 गेंदों में 48 रन बनाए। उन्होंने कप्तान आयुष म्हात्रे के साथ सिर्फ 7.3 ओवर में 71 रनों की साझेदारी की। सूर्यवंशी के आउट होने के बाद विकेटकीपर-बल्लेबाज अभिज्ञान कुंदू ने नाबाद 45 रन बनाए। इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया
टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही इंग्लिश टीम 42.2 ओवर में 174 रन ही बना पाई। टीम की ओर से डेब्यू करने वाले इशाक मोहम्मद ने 28 गेंदों में 42 रन बनाए, जिसमें 4 छक्के और 3 चौके शामिल थे। जबकि इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी फ्लिंटॉफ ने 56 रनों की पारी खेली। कनिष्क चौहान ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। उन्होंने जोसफ मूर्स (9 रन), राल्फि अल्बर्ट (5 रन) और जेम्स मिंटो (10 रन) को पवेलियन भेजा। उनके अलावा हेनिल पटेल, आर एस अम्ब्रीश और मोहम्मद इनान ने 2-2 विकेट लिए। ____________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… टीम इंडिया ने शुरू की दूसरे टेस्ट की तैयारी:एजबेस्टन में 3 घंटे से ज्यादा प्रैक्टिस; बुमराह और कृष्णा शामिल नहीं हुए टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की तैयारी शुरू कर दी है। टीम के खिलाड़ियों ने शुक्रवार को बर्मिंघम के एजबेस्टन में नेट सेशन किया। हेडिंग्ले में पहले टेस्ट में पांच विकेट से मिली हार के बाद खिलाड़ियों ने पहली बार अभ्यास किया। भारतीय टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे है। शुभमन गिल के नेतृत्व में टीम सुबह 9:15 बजे स्थानीय समय पर मैदान पर पहुंची और अगले तीन घंटे तक जमकर अभ्यास किया। पूरी खबर
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Sat, 28 Jun 2025 01:07 PM (IST)
-
किन्नौर की श्रुति नेगी बैंकॉक में लहराएंगी भारत का परचम
International