
रोहतक में हिसार की महिला कोच पर FIR:आयरलैंड में बॉक्सर का प्राइवेट पार्ट टच किया, विरोध करने पर लेटर लिखवाया-लड़कों से बात करती हूं
हरियाणा के रोहतक में एक बॉक्सिंग एकेडमी की कोच पर हिसार की नाबालिग वर्ल्ड मेडलिस्ट बॉक्सर ने मारपीट करने और गलत हरकत करने के आरोप लगाए हैं। महिला का आरोप है कि आयरलैंड टूर के दौरान हिसार की कोच ने बेटी के प्राइवेट पार्ट को छूने की कोशिश की। विरोध करने पर लड़कों से बात करने की बात एक लेटर पर लिखवाई। उसे लड़कों के चेंजिंग रूम के सामने फ्रंटरोल लगवाए। एक वीडियो ठीक न बनाने पर उसके चरित्र पर उंगली उठाई और फाइट करने के लिए अकेला भेज दिया। अर्बन एस्टेट पुलिस ने शिकायत के आधार पर कोच पर पॉक्सो समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। बॉक्सर की मां के कोच पर आरोप, 6 पॉइंट्स में जानिए…. SHO बोले- जांच के बाद कुछ कहेंगे
अर्बन एस्टेट थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने कहा कि एक महिला ने अपनी बेटी की कोच पर अभद्रता के आरोप लगाए हैं। शिकायत के आधार पर पॉक्सो समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Tue, 01 Jul 2025 01:09 PM (IST)
-
किन्नौर की श्रुति नेगी बैंकॉक में लहराएंगी भारत का परचम
International