
भारतीय पेसर सिराज ने हैदराबाद में रेस्टोरेंट जोहरफा खोला:बोले- इस शहर ने मुझे पहचान दी; रेस्टोरेंट में मुगलई के साथ फारसी व्यंजन
भारतीय पेसर मोहम्मद सिराज ने हैदराबाद में रेस्टोरेंट ‘जोहरफा’ की शुरुआत की है। इस रेस्टोरेंट में लजीज मुगलई खाना, फारसी और अरबी व्यंजन के साथ चाइनीज डिशेज मिलेंगी। रेस्टोरेंट का नाम खास और अनोखा है, और यह सिराज के दिल के बेहद करीब है। रेस्टोरेंट ओपनिंग में सिराज ने कहा, हैदराबाद ने मुझे एक पहचान दी। यह रेस्टोरेंट मेरी तरफ से इस शहर के लिए तोहफा है। मैं चाहता हूं कि लोग यहां आएं, साथ मिलकर खाना खाएं और वो स्वाद पाएं जो उन्हें घर जैसा लगे। नीचे सिराज के रेस्टोरेंट जोहरफा का वीडियो देखें… अनुभवी शेफ की टीम बनाएगी खास पकवान
रेस्टोरेंट में अनुभवी शेफ की टीम को रखा गया है जो ट्रेडिशनल तरीकों से खाना बनाएगी। सिराज ने बताया कि रेस्टोरेंट में फ्रेश और हाई-क्वालिटी सामग्री का इस्तेमाल होगा और हर डिश को उसके बेसिक रेसिपी से तैयार किया जाएगा, जिससे असली स्वाद बरकरार रहे। कोहली का दिल्ली में रेस्टोरेंट
मोहम्मद सिराज उन खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं जो खेल के बाद अपने पैशन को बिजनेस में बदल रहे हैं। उनसे पहले भी कई बड़े क्रिकेटर्स ने नाम रेस्टोरेंट रहे हैं। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली जैसे नाम हैं। विराट कोहली का भी दिल्ली में एक फूड चेन और कैफे है। सिराज अभी इंग्लैंड में खेल रहे
मोहम्मद सिराज अभी भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं। टीम यहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 5 विकेट से हराया था। हालांकि इस मैच में सिराज 2 ही विकेट ले सके थे। ———————
IND Vs ENG से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… तेंदुलकर एंडरसन ट्रॉफी, बर्मिंघम टेस्ट में 3 बदलाव कर सकता है भारत भारतीय टीम बर्मिंघम टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 3 बदलाव के साथ उतर सकती है। एजबेस्टन मैदान पर 2 जुलाई से शुरू होने जा रहे सीरीज के दूसरे मैच में टॉप ऑर्डर बल्लेबाज साई सुदर्शन, ऑलराउंडर शॉर्दूल ठाकुर और रवींद्र जडेजा को बेंच पर बैठाया जा सकता है। इनकी जगह बैटिंग ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया जा सकता है। कुलदीप यादव की वापसी भी हो सकती है। पढ़ें पूरी खबर…
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Tue, 01 Jul 2025 01:08 PM (IST)
-
किन्नौर की श्रुति नेगी बैंकॉक में लहराएंगी भारत का परचम
International