
बेंगलुरु भगदड़-BCCI लोकपाल ने जवाब मांगा:RCB और कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन को 4 हफ्ते समय दिया; 4 जून को 11 मौतें हो गई थीं
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) लोकपाल न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा (रिटायर्ड) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) से पिछले महीने बेंगलुरु में विक्ट्री सेरेमनी के दौरान हुई भगदड़ के लिए लिखित जवाब मांगा है।
लोकपाल ने RCB और KSCA को जवाब देने के लिए चार सप्ताह का समय दिया है।
दरअसल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु IPL के 18 साल के इतिहास में पहली बार खिताब जीता था। खिलाड़ियों को सम्मान करने के लिए 4 जून को चिन्नास्वामी स्टेडियम में सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई थी। इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो गए थे। BCCI लोकपाल को विक्ट्री सम्मान में RCB और KSCA की ओर से की बरती लापरवाही की शिकायत की गई थी
BCCI लोकपाल को विकास नाम के व्यक्ति ने शिकायत दी थी। उन्होंने RCB और KSCA पर आरोप लगाया है कि 4 जून को RCB ने विक्ट्री सेरेमनी के दौरान सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन किया गया और सेरेमनी के आयोजन में लापरवाही बरती गई।
शिकायतकर्ता ने लोकपाल से यह भी आग्रह किया है कि जब तक घटना की जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक मौजूदा मालिकों को फ्रेंचाइजी बेचने से रोक दिया जाए। बेंगलुरु भगदड़ केस में सस्पेंड सीनियर IPS हो गए बहाल
बेंगलुरु भगदड़ केस में सस्पेंड IPS विकास कुमार को मंगलवार को सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल (CAT) ने बहाल कर दिया। CAT ट्रिब्यूनल ने कहा कि हादसे के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) जिम्मेदार है। CAT ने कहा, “पुलिस भगवान या कोई जादूगर नहीं है। पुलिस को व्यवस्था करने के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया जाता तो उससे भारी भीड़ को नियंत्रित करने की उम्मीद नहीं की जा सकती। RCB ने विक्ट्री परेड से पहले पुलिस से परमिशन नहीं ली। अचानक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जानकारी पोस्ट की, जिसके चलते भीड़ इकट्ठा हो गई। 5 लाख लोगों की भीड़ इकट्ठा करने के लिए फ्रेंचाइजी ही जिम्मेदार है।” बिजली कंपनी ने सोमवार को स्टेडियम की बिजली काट दी थी
बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम की सोमवार को बिजली काट दी गई। यह कदम बैंगलोर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड (BESCOM) ने इसलिए उठाया क्योंकि स्टेडियम को चलाने वाली कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) ने फायर सेफ्टी के जरूरी नियमों का पालन नहीं किया था।
स्टेडियम में बड़े मैच और कार्यक्रम होते हैं, लेकिन इसके बावजूद स्टेडियम प्रबंधन ने अग्नि सुरक्षा की मंजूरी नहीं ली थी। इसे देखते हुए कर्नाटक अग्निशमन विभाग के प्रमुख ने KSCA की बिजली काटने की सिफारिश की, जिस पर BESCOM के अधिकारी ने तुरंत कार्रवाई की।
ऐसे में जब तक स्टेडियम को जरूरी सुरक्षा सर्टिफिकेट नहीं मिल जाता, तब तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। _______________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… बर्मिंघम टेस्ट में काली पट्टी बांधकर उतरे प्लेयर्स:गेंद छोड़ने में बोल्ड हुए रेड्डी, यशस्वी ने लगातार 3 चौके लगाकर फिफ्टी पूरी की; मोमेंट्स भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। बुधवार को मुकाबले के पहले दिन भारत ने 5 विकेट खोकर 310 रन बना लिए। सभी प्लेयर्स काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे। नीतीश कुमार रेड्डी गेंद छोड़ने के चलते बोल्ड हो गए। वहीं कप्तान शुभमन गिल ने चौका लगाकर फिफ्टी पूरी की। पूरी खबर
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Thu, 03 Jul 2025 01:14 PM (IST)
-
किन्नौर की श्रुति नेगी बैंकॉक में लहराएंगी भारत का परचम
International