
टी-20 वर्ल्डकप जीत के एक साल पूरे:रोहित ने इंस्टा पर वीडियो शेयर कर लिखा- आज ही के दिन; सूर्या-पंड्या ने भी पोस्ट की
रोहित शर्मा ने रविवार को टी-20 वर्ल्ड कप जीत का एक साल पूरा होने पर सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है। उन्होंने लिखा, ‘आज ही के दिन’। टीम को जीत दिलाने वाले हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव ने भी टी-20 वर्ल्ड कप की यादें पोस्ट की हैं। एक साल पहले 29 जून, 2024 को भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर टी-20 वर्ल्ड कप खिताब जीता था। इस जीत के साथ भारत ने 11 साल बाद कोई ICC ट्रॉफी अपने नाम की थी। रोहित शर्मा की इंस्टा पोस्ट
टी-20 वर्ल्ड कप जीत के 3 फोटो रोहित के लिए खास था टी-20 वर्ल्ड कप, 3 पॉइंट्स 1. यह रोहित का दूसरा T20 वर्ल्ड कप खिताब था। पहला उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2007 में जीता था। 2. रोहित की बतौर कप्तान यह पहली ICC ट्रॉफी थी। 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टीम को हराया था। 3. रोहित टूर्नामेंट के सेकेंड टॉप स्कोरर थे। उन्होंने 8 मैच में 257 रन बनाए। जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 92 रन की मैच जिताऊ पारी भी शामिल थी। रोहित के बाद हार्दिक ने पोस्ट किया वीडियो यह दिन मैं कभी नहीं भूलूंगा: हार्दिक
टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल का आखिरी ओवर हार्दिक पंड्या ने फेंका था। इस वर्ल्ड कप जीत के बाद हार्दिक इमोशनल हो गए थे। उन्होंने अपने इंस्टा हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “यह दिन मैं कभी नहीं भूलूंगा। हम सब कभी नहीं भूलेंगे।” फाइनल में कैच पकड़ने वाले सूर्या ने ट्रॉफी के साथ फोटो पोस्ट की
फाइनल में सबसे महत्वपूर्ण कैच पकड़कर भारत को जीत दिलाने वाले सूर्यकुमार यादव ने ट्रॉफी के साथ फोटो पोस्ट की है। उन्होंने लिखा, ’29 जून 2024 की यादें टीम ने शानदार खेल दिखाया और अरबों भारतीयों ने साथ खड़ा होकर इसे खास बना दिया।’ टूर्नामेंट में रोहित-अर्शदीप भारत के बेस्ट प्लेयर
टूर्नामेंट में रोहित शर्मा, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह भारत के टॉप प्लेयर थे। रोहित ने 8 पारियों में 3 अर्धशतक और 155+ की स्ट्राइक रेट से 257 रन बनाए। वहीं बॉलिंग में अर्शदीप सिंह सेकेंड टॉप विकेट टेकर बने। 8 से कम की इकोनॉमी से 8 मैचों में 17 विकेट विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह ने 15 विकेट लिए। भारत आखिरी ओवर में जीता
टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, लेकिन टीम ने 34 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। हालांकि पूरे टूर्नामेंट में आउट ऑफ फॉर्म चल रहे विराट कोहली ने 59 बॉल पर 76 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने अक्षर पटेल (47 रन, 31 गेंद) के साथ 72 रनों की साझेदारी की। भारत ने 20 ओवर में 176/7 रन का स्कोर बनाया। जवाबी पारी खेलने उतरी साउथ अफ्रीका (SA) से डी कॉक और ट्रिस्टन स्टब्स ने 58 रनों की साझेदारी की। 15वें ओवर में हेनरिक क्लासन ने अक्षर पटेल के ओवर में 24 रन बना दिए, जिससे SA मैच में मजबूत हो गया और टीम को आखिरी 30 गेंदों में सिर्फ 30 रन चाहिए थे। इसके बाद मैच का टर्निंग पॉइंट आया। हार्दिक पंड्या ने क्लासन को 52 रन पर आउट किया। अंतिम ओवर में साउथ अफ्रीका को 6 बॉल पर 16 रन चाहिए थे। डेविड मिलर स्ट्राइक पर थे। उन्होंने सामने की तरफ बड़ा शॉट खेला, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने बाउंड्री के पास हवा में छलांग लगाकर कैच लिया और अफ्रीका 169/8 रन पर सिमट गया। भारत ने 7 रन से जीत हासिल की। रोहित-विराट ने टी-20 से संन्यास लिया
टी-20 वर्ल्ड कप जीत के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया।
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Sun, 29 Jun 2025 01:31 PM (IST)
-
किन्नौर की श्रुति नेगी बैंकॉक में लहराएंगी भारत का परचम
International