
टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट से पहले प्रैक्टिस की:बुमराह और कृष्णा शामिल नहीं हुए; लीड्स टेस्ट में 5 विकेट से हार मिली थी
टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की तैयारी शुरू कर दी है। टीम के खिलाड़ियों ने शुक्रवार को बर्मिंघम के एजबेस्टन में नेट सेशन किया। लीड्स टेस्ट में 5 विकेट से मिली हार के बाद प्लेयर्स का यह पहला प्रैक्टिस सेशन था। शुभमन गिल की कप्तानी टीम सुबह 9:15 बजे मैदान पर पहुंची और 3 घंटे तक प्रैक्टिस किया। बुमराह और प्रसिद्ध ने हिस्सा नहीं लिया
इस प्रैक्टिस सेशन में पेसर जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा ने हिस्सा नहीं लिया, हालांकि वह टीम के साथ ग्राउंड आए थे। सिराज ने बल्लेबाजी का अभ्यास किया
मोहम्मद सिराज ने केवल बल्लेबाजी का अभ्यास किया। उन्होंने कोच सितांशु कोटक के साथ करीब 30 मिनट तक गेंद को छोड़ने, खेलने की तकनीक पर काम किया।
अर्शदीप सिंह और आकाशदीप ने गेंदबाजी कोच से बात की
अर्शदीप सिंह और आकाश दीप ने बल्ले और गेंद दोनों से लंबे समय तक अभ्यास किया। दोनों को मुख्य कोच गौतम गंभीर और सपोर्ट स्टाफ ने करीब से देखा। अर्शदीप ने गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल के साथ अपने रन-अप, बैक-फुट लैंडिंग और तकनीक को बेहतर करने पर ध्यान दिया। आकाश दीप और अर्शदीप को मिल सकती है जगह
दूसरे टेस्ट में आकाश दीप और अर्शदीप को मौका मिल सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एजबेस्टन टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के खेलने की संभावना नहीं है। ऐसे में आकाशदीप और अर्शदीप सिंह में से एक खिलाड़ी को मौका मिल सकता है। ______________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… यूथ वनडे- भारत ने इंग्लैंड को 6 विकेट से हराया:वैभव ने 48 रन बनाए, कनिष्क को 3 विकेट; इंग्लैंड ने 175 रन बनाए थे वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है। मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया मैच के पहले दिन बुधवार को पहली पारी में 180 रन पर ऑलआउट हो गई। पूरी खबर
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Sat, 28 Jun 2025 01:07 PM (IST)
-
किन्नौर की श्रुति नेगी बैंकॉक में लहराएंगी भारत का परचम
International