09 October 2025
जैमी-ब्रूक ने शतक लगाकर इंग्लैंड को संभाला, स्कोर 285/5:दोनों ने छठे विकेट के लिए 201 रन की साझेदारी की, भारतीय फील्डर्स ने दोनों के कैच छोड़े

जैमी-ब्रूक ने शतक लगाकर इंग्लैंड को संभाला, स्कोर 285/5:दोनों ने छठे विकेट के लिए 201 रन की साझेदारी की, भारतीय फील्डर्स ने दोनों के कैच छोड़े

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट बर्मिंघम में खेला जा रहा है। शुक्रवार को मुकाबले का तीसरा दिन है और दूसरे सेशन का खेल जारी है। इंग्लैंड ने पहली पारी में 5 विकेट पर 285 रन बना लिए हैं। हैरी ब्रूक और जैमी स्मिथ नाबाद हैं। दोनों 200 रन से ज्यादा की साझेदारी कर चुके हैं। दोनों शतक पूरा कर चुके हैं। मोहम्मद सिराज ने जो रूट (22 रन) और बेन स्टोक्स (शून्य) को लगातार बॉल पर आउट किया। एजबेस्टन स्टेडियम में चल रहे मैच में इंग्लैंड ने सुबह 77/3 के स्कोर से खेलना शुरू किया। भारत ने कप्तान शुभमन गिल (269 रन) के दोहरे शतक के दम पर पहली पारी में 587 रन बनाए। मैच का स्कोरकार्ड प्लेइंग-11 इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर। भारत: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।