गिल को भरोसा था, बर्मिंघम में बनाएंगे रिकॉर्ड:ब्रिटिश पत्रकार ने कहा- भारत यहां कभी नहीं जीता, शुभमन बोले- मेरे पास जीतने वाली टीम है
टीम इंडिया ने बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 336 रन से हरा दिया। बर्मिंघम में 58 साल में भारतीय टीम की यह पहली जीत है। इससे पहले यहां खेले 8 टेस्ट में से 7 में भारत को हार मिली थी और 1 मुकाबला ड्रॉ हुआ था। दूसरे टेस्ट से पहले जब टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल से एक ब्रिटिश पत्रकार ने पूछा था, कि आपको कोई आइडिया है कि भारत ने यहां पर एक भी मैच क्यों नहीं जीता हैं। गिल ने कहा था कि मेरे पास ऐसी टीम है, जो जीत सकती है। गिल की यह कथन सही साबित हुई। कप्तान शुभमन गिल ने दोनों पारियों को मिलाकर 430 रन बनाए। वहीं, आकाशदीप ने 10 विकेट लिए। दूसरे मुकाबले में बल्ले और गेंद दोनों से टीम का बेहतर प्रदर्शन
भारतीय टीम शुरू से इस मैच में इंग्लैंड से आगे रही। टॉप ऑडर के साथ इस बार मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत को बड़ा स्कोर बदलने में साथ दिया। भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 587 रन बनाए थे। शुभमन गिल ने 269 रनों की पारी खेली। गिल के अलावा ओपनर यशस्वी जायसवाल 87 रन बनाए तो निचले क्रम में रवींद्र जडेजा ने 89 और वाशिंगटन सुंदर ने 42 रन बनाकर गिल का साथ दिया। जवाब में इंग्लैंड पहली पारी 407 रन पर सिमट गई। मोहम्मद सिराज ने 6 और आकाशदीप ने 4 खिलाड़ियों को आउट किया।भारत ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 427 रन के स्कोर पर घोषित कर दी। गिल फिर टॉप स्कोरर रहे और 161 रन बनाए। केएल राहुल ने 55 और ऋषभ पंत ने 65, रविंद्र जडेजा ने नाबाद 69 रन की पारी खेली। वहीं, 606 रन के टारगेट करने उतरी इंग्लैंड टीम को भारतीय गेंदबाजों ने 271 रन पर रोक दिया। आकाशदीप ने 6 विकेट लिए। वहीं, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिए। लीड्स में हार के बावजूद दिखा कि मजबूत इरादे से आए हैं
विराट, रोहित और बुमराह जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में युवा टीम पर शायद ही किसी को ऐसे कारनामे की उम्मीद थी। भले ही भारतीय टीम को लीड्स में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ता हो, पर गिल की कप्तानी वाली युवा टीम ने बताया दिया था कि वह इंग्लैंड में मजबूत इरादे से आए हैं। इस मैच में 5 शतक बने। पहली पारी में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शतक ठोका। दूसरी पारी में पंत के अलावा राहुल के बल्ले से शतक निकला। भारत एक टेस्ट में 5 शतक लगाने के बाद भी हार झेलने वाला पहला देश बना था। पढ़ें पूरी खबर ______________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… भारत की घर से बाहर सबसे बड़ी जीत:शुभमन बर्मिंघम टेस्ट जीतने वाले इकलौते भारतीय कप्तान, आकाशदीप ने 10 विकेट लिए; रिकॉर्ड्स भारत ने इंग्लैंड को बर्मिंघम टेस्ट में 336 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। यह भारत की घरेलू मैदान से बाहर रन के अंतर से सबसे बड़ी जीत रही। टीम ने बर्मिंघम में पहली बार ही कोई टेस्ट जीता। आकाशदीप ने मैच में 187 रन देकर 10 विकेट लिए। यह बर्मिंघम में किसी भारतीय गेंदबाज से बेस्ट बॉलिंग का रिकॉर्ड रहा। पूरी खबर
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Mon, 07 Jul 2025 01:11 PM (IST)
-
किन्नौर की श्रुति नेगी बैंकॉक में लहराएंगी भारत का परचम
International