
दिल्ली में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कराई पति की हत्या, बायोमेट्रिक लोकेशन और कॉल रिकॉर्ड से खुली साजिश
नई दिल्ली। दिल्ली के अलीपुर इलाके में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी। मृतक की पहचान 42 वर्षीय प्रीतम प्रकाश के रूप में हुई है, जिसका शव हरियाणा के सोनीपत में एक नाले से बरामद किया गया। दिल्ली पुलिस ने इस हत्या के मामले में मृतक की पत्नी सोनिया (34) और उसके प्रेमी रोहित को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि हत्या को अंजाम देने वाला आरोपी विजय पहले से ही जेल में बंद है।
शराबी पति से छुटकारा पाने के लिए रचा खौफनाक प्लान
पुलिस जांच में सामने आया कि प्रीतम का आपराधिक रिकॉर्ड था और वह रोज़ाना पत्नी से मारपीट करता था। इन हालातों से परेशान होकर सोनिया ने अपने प्रेमी रोहित के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। सोनिया और रोहित के बीच पिछले दो सालों से प्रेम संबंध थे। दोनों साथ में एक नई जिंदगी शुरू करना चाहते थे, लेकिन प्रीतम रोड़ा बन रहा था।
सुपारी देकर करवाई गई हत्या
2 जुलाई को सोनिया एक झगड़े के बाद अपनी बहन के घर सोनीपत चली गई। रास्ते में उसने रोहित से प्रीतम को मारने की बात की, लेकिन रोहित खुद हत्या करने से पीछे हट गया। इसके बाद उसने सोनिया से कहा कि वह किसी और से सुपारी में हत्या करवा सकता है, जिसके लिए 6 लाख रुपये लगेंगे। पैसे कम होने के कारण यह योजना रुक गई, लेकिन 5 जुलाई को जब प्रीतम, सोनिया को मनाने सोनीपत आया, तब सोनिया ने बहन के देवर विजय से संपर्क किया।
विजय ने पहले 1 लाख में हत्या करने की बात कही लेकिन सौदा 50 हजार रुपये में तय हुआ। उसी रात विजय ने प्रीतम की हत्या कर शव को एक नाले में फेंक दिया। इसके बाद सोनिया ने अलीपुर थाने में पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और उसका मोबाइल रोहित को सौंप दिया ताकि सबूत न मिल सके।
पुलिस ने ऐसे खोली हत्या की गुत्थी
जांच के दौरान पुलिस को प्रीतम का मोबाइल फोन सोनीपत में एक्टिव मिला। ट्रैकिंग और कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने रोहित को हिरासत में लिया। पूछताछ में रोहित ने हत्या की पूरी साजिश उजागर कर दी। इसके बाद सोनिया को भी गिरफ्तार किया गया। उसने बताया कि हत्या के बाद विजय ने उसे शव की तस्वीर भी भेजी थी।
हत्या के बाद सोनिया ने प्रीतम की गाड़ी 2.80 लाख रुपये में बेच दी, जिसमें से कुछ पैसे रोहित को दे दिए गए।
16 साल की उम्र में हुई थी शादी, तीन बच्चे भी हैं
सोनिया की शादी प्रीतम से 16 साल की उम्र में हुई थी और उनके तीन बच्चे हैं। प्रीतम नशे का आदी था और उस पर लूट, अपहरण और अवैध हथियार रखने जैसे कई आपराधिक मामले दर्ज थे। कई बार समझाने पर भी वह नहीं सुधर रहा था, जिसके चलते सोनिया ने यह खौफनाक कदम उठाया।
पुलिस अब हत्या में शामिल अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Mon, 04 Aug 2025 02:40 PM (IST)