09 October 2025
अगस्त से आपकी जेब और ज़िंदगी पर असर डालने वाले 5 बड़े बदलाव, गैस सस्ती, हवाई सफर महंगा, UPI नियम कड़े

अगस्त से आपकी जेब और ज़िंदगी पर असर डालने वाले 5 बड़े बदलाव, गैस सस्ती, हवाई सफर महंगा, UPI नियम कड़े

नई दिल्ली। अगस्त महीने की शुरुआत के साथ आम आदमी से जुड़े कई आर्थिक नियमों में बदलाव हुआ है। ये बदलाव सीधे आपकी जेब, बैंकिंग व्यवहार और यात्रा खर्चों को प्रभावित करेंगे। इनमें सबसे बड़ी राहत कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती है, तो वहीं हवाई सफर महंगा हो सकता है। साथ ही UPI लेनदेन और क्रेडिट कार्ड इंश्योरेंस से जुड़े नियमों में भी अहम परिवर्तन किए गए हैं।

यहां जानिए अगस्त 2025 के 5 बड़े बदलाव, जो आपसे सीधे जुड़े हैं:

1. कॉमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता
आज से 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता हो गया है।

दिल्ली में इसकी कीमत ₹33.50 घटकर ₹1631.50 हो गई है (पहले ₹1665)।

कोलकाता में यह ₹34.50 सस्ता होकर अब ₹1769 में मिलेगा।
इससे होटल, रेस्टोरेंट और छोटे व्यवसायों को राहत मिल सकती है।

2. UPI पर नई लिमिट और नियम लागू
RBI और NPCI ने UPI ट्रांजैक्शन को लेकर कई नए नियम लागू किए हैं:

अब किसी एक UPI ऐप पर एक दिन में अधिकतम 50 बार ही बैलेंस चेक कर पाएंगे।

ऑटो-पे ट्रांजैक्शन (EMI, सब्सक्रिप्शन) दिन में 10 AM से 1 PM और 5 PM से 9:30 PM के बीच प्रोसेस नहीं होंगे।

किसी फेल ट्रांजैक्शन का स्टेटस दिन में केवल 3 बार ही चेक कर पाएंगे, हर बार 90 सेकेंड का गैप जरूरी है।

चार्जबैक क्लेम रिजेक्शन पर बैंक को दोबारा NPCI से मंजूरी नहीं लेनी होगी, जिससे विवाद जल्दी निपटाए जा सकेंगे।

3. क्रेडिट कार्ड पर इंश्योरेंस कवर बंद
SBI ने 11 अगस्त से अपने को-ब्रांडेड कार्ड्स (ELITE और PRIME) पर मिलने वाला फ्री एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस बंद करने का फैसला किया है।

पहले इन कार्ड्स पर ₹50 लाख से ₹1 करोड़ तक का कवर मिलता था।

यह बीमा यूको बैंक, सेंट्रल बैंक, इलाहाबाद बैंक और करूर वैश्य बैंक के साथ साझेदारी में दिया जा रहा था।

4. एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) हुआ महंगा
हवाई सफर अब महंगा हो सकता है क्योंकि ATF की कीमत में ₹2677.88 प्रति 1000 लीटर (3%) की वृद्धि हुई है।

अब नया रेट ₹92,021.93 प्रति 1000 लीटर हो गया है।

इसका सीधा असर फ्लाइट टिकट की कीमत पर पड़ सकता है।

5. RBI कर सकता है ब्याज दरों में कटौती
4 से 6 अगस्त के बीच RBI की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक होगी।

गवर्नर संजय मल्होत्रा के नेतृत्व में पैनल रेपो रेट में 0.25% की कटौती कर सकता है।

इससे लोन की EMI सस्ती और बचत खाते की ब्याज दर में बदलाव हो सकता है।

जून में पहले ही RBI ने रेपो रेट को 0.50% घटाकर 5.50% किया था।