09 October 2025
मुंबई पुलिस हाईकोर्ट से बोली- दिशा सालियान ने सुसाइड किया:हत्या-यौन उत्पीड़न का सबूत नहीं; संजय राउत ने कहा- आदित्य ठाकरे से माफी मांगे फडणवीस

मुंबई पुलिस हाईकोर्ट से बोली- दिशा सालियान ने सुसाइड किया:हत्या-यौन उत्पीड़न का सबूत नहीं; संजय राउत ने कहा- आदित्य ठाकरे से माफी मांगे फडणवीस

मुंबई पुलिस ने बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान ने आत्महत्या की थी। उनकी मौत में कोई साजिश नहीं मिली है। हाईकोर्ट में दाखिल पुलिस के इस एफिडेविट की बात गुरुवार को सामने आई। इसके बाद शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अन्य महायुति नेताओं को इस मामले में आदित्य ठाकरे से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने जबरन आदित्य पर आरोप लगाए। उधर, दिशा के पिता सतीश सालियन ने एक बार फिर दोहराया कि उनकी बेटी के साथ सामूहिक बलात्कार हुआ। इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। 5 साल पहले हुई थी दिशा की मौत
8 जून, 2020 को मुंबई के मलाड इलाके की 14वीं मंजिल से गिरकर दिशा की मौत हो गई थी। पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया था। उस समय दिशा के पिता ने जांच को संतोषजनक माना था। लेकिन अब याचिका में आरोप लगाया गया है कि दिशा के साथ गैंगरेप के बाद उसकी हत्या की गई थी। इस साल बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर सीबीआई से जांच कराने की मांग की थी। पुलिस ने हलफनामे में कहा- क्लोजर रिपोर्ट वैज्ञानिक जांच पर आदित्य ठाकरे ने कहा, दिशा के पिता के आरोप झूठे पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने भी हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल कर मामले में हस्तक्षेप की मांग की। कहा कि अदालत किसी आदेश को पारित करने से पहले उनकी बात भी सुने। ठाकरे ने अपनी अर्जी में कहा कि सतीश की याचिका झूठी, निराधार और दुर्भावनापूर्ण है। भाजपा नेता नितेश राणे ने CBI जांच की भी मांग की थी महायुति गठबंधन के नेता दिशा सालियान केस में लगातार आदित्य ठाकरे को घेर रहे थे। भाजपा नेता और मंत्री नितेश राणे ने 3 साल पहले दिशा से गैंगरेप के बाद उनकी हत्या का आरोप लगाया था। मामले में CBI जांच की भी मांग की थी। वहीं, बीजेपी सांसद नारायण राणे ने शनिवार को दिशा सालियान केस में उद्धव ठाकरे पर बड़ा आरोप लगाया था। उन्होंने कहा- दिशा सालियान डेथ केस में उद्धव ठाकरे ने मुझसे उनके बेटे आदित्य ठाकरे का नाम न लेने का अनुरोध किया था। ———————————– ये भी पढ़ें ग्राउंड रिपोर्ट: दिशा सालियान के पिता बोले- वे मुझे भी मार देंगे, आदित्य ठाकरे का क्या है कनेक्शन 8 जून 2020, मुंबई के मलाड एरिया में रहने वाली दिशा सालियान के पास लंदन से उनकी दोस्त का फोन आया। दिशा उस वक्त रीजेंट गैलेक्सी बिल्डिंग के 14वें फ्लोर पर मंगेतर रोहन राय के फ्लैट में थीं। बात करते-करते दिशा अंदर वाले रूम में चली गईं। दोस्त से कहा कि मुझे घबराहट हो रही है। कुछ देर बाद दिशा की डेडबॉडी नीचे सोसाइटी कैंपस में मिली। पढ़ें पूरी खबर