
भास्कर अपडेट्स:फरवरी 2020 दंगे- दिल्ली हाईकोर्ट 9 जुलाई को शरजील इमाम की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा
दिल्ली हाईकोर्ट 9 जुलाई को फरवरी 2020 के दंगों के मामले में शरजील इमाम की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा। जस्टिस नवीन चावला और जस्टिस शलिंदर कौर की बेंच मंगलवार को याचिका पर सुनवाई करने वाली थी, लेकिन अभियोजन पक्ष ने समय मांगा था, इसके बाद मामले को स्थगित कर दिया गया। जमानत याचिका में दावा किया गया है कि आरोपी 15 जनवरी 2020 के बाद राजधानी में भी नहीं था और उसे पुलिस ने 28 जनवरी 2020 को एक अलग मामले में बिहार में उसके गृहनगर से गिरफ्तार किया था। आज की अन्य बड़ी खबरें… मोदी कैबिनेट के 4 फैसले; राष्ट्रीय खेल नीति 2025 को मंजूरी, तमिलनाडु में परमकुडी-रामनाथपुरम हाईवे फोर लेन होगा मोदी कैबिनेट ने मंगलवार को 4 फैसलों पर मुहर लगाई है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी कि आज की कैबिनेट मीटिंग में राष्ट्रीय खेल नीति 2025, रिसर्च डेवलपमेंट एंड इनोवेशन (RDI) योजना, एम्प्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव (ELI) योजना और परमकुडी-रामनाथपुरम हाईवे (NH-87) को फोर लेन में बदलने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि आज केबिनेट मीटिंग में राष्ट्रीय खेल नीति 2025 को मंजूरी दी गई है, जिसका उद्देश्य खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं और प्रशिक्षण देना है। इसके साथ ही, रिसर्च डेवलपमेंट एंड इनोवेशन (RDI) योजना को स्वीकृति मिली है, जिसमें ₹1 लाख करोड़ की सहायता से नवाचार और अनुसंधान को बढ़ावा मिलेगा। सरकार ने एम्प्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव (ELI) योजना भी शुरू की है, जिसका उद्देश्य दो वर्षों में 3.5 करोड़ से अधिक नौकरियां देना है। वहीं, कैबिनेट की आर्थिक मामलों की समिति (CCEA) ने तमिलनाडु में परमकुडी-रामनाथपुरम हाईवे (NH-87) को फोर लेन में बदलने की ₹1,853 करोड़ की परियोजना को भी मंजूरी दी है, जिससे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी और रोजगार में बढ़ोतरी होगी। रायपुर में बस-डंपर की टक्कर, 3 की मौत; 6 घायल, जगदलपुर से आ रही थी गाड़ी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि छह गंभीर रूप से घायल हैं। रॉयल ट्रेवल्स की बस जगदलपुर से रायपुर आ रही थी। अभनपुर थाना क्षेत्र के केंद्री के पास मंगलवार सुबह डंपर से टकरा गई। मरने वालों में एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं। पूरी खबर पढ़ें… महाराष्ट्र में पिता ने 9 साल की बेटी की कुल्हाड़ी से हत्या की; 24 घंटे तक शव घर में रखा महाराष्ट्र के धाराशिव जिले में रविवार को एक व्यक्ति ने अपनी 9 साल की बेटी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, बच्ची गौरी साइकिल चलाते समय गिर गई थी। वह अक्सर बीमार रहती थी, जिससे उसके पिता ज्ञानेश्वर जाधव परेशान रहते थे। रविवार को जब वह साइकिल से गिरी तो पिता को गुस्सा आ गया और उन्होंने नशे की हालत में सोती हुई बच्ची पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद आरोपी ने 24 घंटे तक बच्ची का शव घर में ही रखा। बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मध्य प्रदेश के बैरागढ़ में फैक्ट्री में आग लगी, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर मौजूद मध्य प्रदेश के भोपाल के बैरागढ़ इलाके की एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं और आग बुझाने का प्रयास जारी है।
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Tue, 01 Jul 2025 01:22 PM (IST)