
दिल्ली में NH-48 पर 2 किमी लंबा जाम:MP में भारी बारिश से शहडोल रेलवे स्टेशन में पानी भरा; बारिश से तबाही की 10 PHOTOS
देशभर में मानसून पूरी तरह से एक्टिव हो गया है। सोमवार को देशभर के सभी राज्यों में बारिश जारी है। दिल्ली के NH-48 पर कई जगह दो-दो किमी लंबा जाम लगा है। गाड़ियां घंटों से फंसी हुई हैं। पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में तेज बारिश जारी है। इसके चलते बद्रीनाथ मार्ग कई जगहों पर बंद हैं। इधर, मध्यप्रदेश में भी बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। शहडोल में 24 घंटे में 4 इंच बारिश हुई। इससे 3000 से ज्यादा घरों में पानी घुस गया और रेलवे स्टेशन में भी पानी भर गया। 10 PHOTOS में बारिश से तबाही का हाल देखें… दिल्ली: सड़कों पर पानी भरा, NH-48 पर लंबा जाम दिल्ली और आसपास के इलाकों में सोमवार सुबह बारिश हुई, जिससे गर्मी से राहत मिली। हालांकि, कुछ जगहों पर जलभराव हो गया, जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों और ऑफिस जाने वालों को परेशानी हुई। NH-48 पर पानी भर गया, इसके चलते कई जगह दो-दो किमी लंबा जाम लग गया। उत्तराखंड: भारी बारिश जारी, लैंडस्लाइड से बद्रीनाथ मार्ग जाम उत्तराखंड के चार जिलों टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली में 7-8 जुलाई को भूस्खलन का हाई अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश की संभावना है। सोमवार को भारी बारिश के चलते श्रीनगर और चमोली के पास कई जगह लैंडस्लाइड हुई, इससे बद्रीनाथ मार्ग बंद हो गया है। मध्य प्रदेश: जबलपुर में बरगी डैम के 9 गेट खोले गए, शहडोल में भारी बारिश से जलभराव गुजरात: नवसारी में पूर्णा नदी में जलस्तर बढ़ा, कच्छ में भी भारी बारिश गुजरात के नवसारी और कच्छ में भारी बारिश जारी है। इसके चलते नवसारी में पूर्णा नदी उफान पर है। वहीं, रिहायशी इलाकों में भी पानी भर गया है। इसके अलावा कच्छ में भी तेज बारिश से सड़कों पर पानी भर गया है। ———————- देशभर के मौसम के हाल जानने के लिए ये खबर पढ़ें… हिमाचल-17 दिन में 19 बार बादल फटे, 82 की मौत:बद्रीनाथ मार्ग बंद; MP के शहडोल में 3 हजार घरों में पानी भरा हिमाचल प्रदेश में 20 जून से 6 जुलाई तक बादल फटने की 19 घटनाएं हुईं। 23 बार बाढ़ और 19 बार लैंडस्लाइड हुई। राज्य में बारिश, बाढ़, लैंडस्लाइड और इससे हुए सड़क हादसों में अब तक 82 लोगों की जान जा चुकी है। राज्य में 269 सड़कें बंद हैं। पूरी खबर पढ़ें…
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Mon, 07 Jul 2025 01:31 PM (IST)