
कोलकाता गैंगरेप केस- पुलिस आरोपियों को लॉ कॉलेज ले गई:4 घंटे सीन री-क्रिएट किया, अफसर बोले- कॉलेज खोला जाए, गार्ड रूम-यूनियन रूम बंद रखें
कोलकाता पुलिस ने शुक्रवार को लॉ कॉलेज स्टूडेंट से गैंगरेप की जांच के सिलसिले में क्राइम सीन रीक्रिएट किया। पुलिस गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों के साथ साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज पहुंची थी। तीनों मुख्य आरोपियों मोनोजीत मिश्रा, मौजूदा स्टूडेंट प्रमित मुखर्जी और जैब अहमद और सुरक्षा गार्ड पिनाकी बनर्जी को सुबह करीब 4.30 बजे कॉलेज ले जाया गया। इस प्रक्रिया को पूरा करने में करीब चार घंटे लगे। इसके बाद सभी को पुलिस स्टेशन वापस लाया गया। मामले की जांच फिलहाल कोलकाता पुलिस का डिटेक्टिव डिपार्टमेंट कर रहा है। सुरक्षा गार्ड पिनाकी को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा, क्योंकि उसकी पुलिस रिमांड 4 जुलाई तक है। इधर, शुक्रवार को साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज के अधिकारी 29 जून से बंद कैंपस को दोबारा खुलवाने की मांग को लेकर कोर्ट पहुंचे। पुलिस ने कॉलेज से कहा कि यूनियन रूम और गार्ड रूम बंद रहेंगे। घटना 25 जून को पश्चिम बंगाल की राजधानी के कस्बा क्षेत्र में साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में हुई। 5 दिन बाद, 30 जून को कोलकाता पुलिस ने तीन मुख्य आरोपियों को 12 घंटे से भी कम समय में गिरफ्तार किया था। कॉलेज प्रशासन बोला- परीक्षाएं होनी हैं, वेतन देना है कॉलेज ने अदालत को बताया कि 200 से ज्यादा छात्रों को जल्द ही सेमेस्टर परीक्षाओं में शामिल होना है और उन्हें इसके लिए फॉर्म भरने की जरूरत है। कर्मचारियों के वेतन का भी भुगतान किया जाना है। कॉलेज अधिकारियों ने परिसर के अंदर उचित सतर्कता के लिए निर्देश देने का भी अनुरोध किया। अधिकारियों को पुलिस से ईमेल मिला है। जिसमें पुलिस की NOC है। प्रशासन को कर्मचारियों का अटेंडेस रजिस्टर जैसे दस्तावेज अपने पास रखने होंगे। कलकत्ता हाईकोर्ट का आदेश- इलेक्शन तक बंद रहे छात्र संघ ऑफिस कलकत्ता हाईकोर्ट ने गुरुवार को बंगाल के सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी में छात्र संघ कार्यालयों को बंद करने का आदेश दिया है। जस्टिस सौमेन सेन और जस्टिस स्मिता दास डे की बेंच ने कहा कि छात्र चुनाव होने तक ये कमरे बंद रहेंगे। कोर्ट ने कहा कि ऐसे कमरों का इस्तेमाल किसी भी काम के लिए नहीं किया जा सकता है। जरूरत होने पर वैध कारणों के साथ यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार को आवेदन देना होगा। CCTV और मेडिकल रिपोर्ट में गैंगरेप की पुष्टि हुई कॉलेज के CCTV में 25 जून की दोपहर 3:30 बजे से रात 10:50 बजे तक करीब 7 घंटे की फुटेज हैं। एक जांच अधिकारी ने बताया कि CCTV में पीड़ित छात्रा को गार्ड के कमरे में जबर्दस्ती ले जाने की घटना कैद हुई है। इससे छात्रा की लिखित शिकायत में लगाए गए आरोपों की पुष्टि होती है। 28 जून को पीड़ित छात्रा की मेडिकल रिपोर्ट में भी रेप की पुष्टि हुई। पुलिस के मुताबिक पीड़ित के साथ जबरदस्ती करने, शरीर पर काटने और नाखून से खरोंचने के निशान मिले हैं। उससे मारपीट की भी पुष्टि हुई है। ये खबर भी पढ़ें… ‘मनोजीत की गर्दन पर लव-बाइट, सहमति से संबंध बने’; वकील की ये दलील क्या कोलकाता गैंगरेप के आरोपी को बचा लेगी ‘पुलिस ने बताया कि आरोपी के शरीर पर खरोंच के निशान मिले हैं। क्या उन्होंने कभी यह बताया कि मनोजीत मिश्रा के शरीर पर लव बाइट्स भी पाए गए? अगर ये रेप का मामला होता, तो लव बाइट्स नहीं होते।’ कोलकाता गैंगरेप के मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा के वकील राजू गांगुली की इस दलील ने बुधवार को एक नई बहस छेड़ दी। पीड़ित छात्रा को इनहेलर देने की मंशा पर भी दोनों पक्षों के अलग-अलग तर्क हैं। आरोपी के वकील ने सहमति से संबंध बनने का दावा क्यों किया और क्या ये दलीलें आरोपियों को सजा से बचा लेंगी; जानेंगे एक्सप्लेनर में…
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Fri, 04 Jul 2025 01:26 PM (IST)