09 October 2025
इंदौर पोलोग्राउंड पर बन रहे Z आकार के रेलवे ओवरब्रिज को मंत्री ने दी क्लीन चिट, बोले- मानकों के अनुसार हो रहा निर्माण

इंदौर पोलोग्राउंड पर बन रहे Z आकार के रेलवे ओवरब्रिज को मंत्री ने दी क्लीन चिट, बोले- मानकों के अनुसार हो रहा निर्माण

इंदौर के पोलोग्राउंड क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा बनाए जा रहे Z आकार के रेलवे ओवर ब्रिज (ROB) को लेकर उठ रहे सवालों पर विभागीय मंत्री राकेश सिंह ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि ब्रिज का निर्माण निर्धारित मानकों के अनुसार ही किया जा रहा है और इसमें कोई गड़बड़ी नहीं है।

दरअसल, इस ब्रिज के डिजाइन में दो जगह 90 डिग्री का एंगल बन रहा है, जिसके कारण यह चर्चा का विषय बन गया है। पहला एंगल लक्ष्मीबाई नगर से भागीरथपुरा होते हुए पोलोग्राउंड की ओर जाने वाली भुजा पर बन रहा है, जबकि दूसरा एंगल पोलोग्राउंड से एमआर-4 की ओर जाने वाली भुजा पर बन रहा है। इसके डिजाइन को लेकर पीडब्ल्यूडी द्वारा सर्वे और ट्रैफिक एनालिसिस न करने की बात भी सामने आई है।

फिलहाल ब्रिज पर पिलर का काम जारी है और बारिश के कारण निर्माण स्थल पर कीचड़ की स्थिति बनी हुई है। अलग-अलग हिस्सों में ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है, जबकि 90 डिग्री एंगल वाले हिस्से का काम अभी अधूरा है।

इस संबंध में इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि इस ब्रिज की ड्रॉइंग भोपाल स्तर पर सबमिशन में है और ड्रॉइंग के फाइनल होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि फिलहाल इस निर्माण में कोई समस्या नहीं है और काम निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार आगे बढ़ रहा है।