
विदिशा के गंजबासौदा में दिल दहला देने वाली वारदात: गैस सिलेंडर से प्रेमिका और उसकी बेटी की हत्या, दीवार पर लिखा ‘कत्लनामा’
विदिशा जिले के गंजबासौदा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने अपनी लिव-इन पार्टनर और उसकी तीन साल की बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के बाद दीवार पर एक इमोशनल “कत्लनामा” भी लिखा, जिसमें उसने खुद को मजबूर बताया।
घटना वार्ड नंबर 8 में मनसा पूर्ण हनुमान मंदिर के पास स्थित एक तीन मंजिला मकान की है। मंगलवार सुबह कमरे में रामसखी कुशवाहा (31) और उसकी बेटी मानवी (3) के शव पड़े मिले। वहीं, सात साल की बड़ी बेटी तनु वहीं सहमी हुई बैठी थी। वारदात के बाद आरोपी अनुज विश्वकर्मा (29) फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने कुछ घंटों में गिरफ्तार कर लिया।
दीवार पर लिखा इमोशनल संदेश
आरोपी अनुज ने दीवार पर लिखा—
“I Love You रामसखी। मैंने बोला था जीएंगे तो साथ, मरेंगे तो साथ। लेकिन रामसखी किसी और लड़के के साथ भागना चाहती थी। मैंने उसे कसम दी, तो वो बोली मर जा, इसलिए मैंने ये कदम उठाया। मां से कहना बेटा तुमसे बहुत प्यार करता था।”

हत्या की रात का खुलासा
पुलिस पूछताछ में अनुज ने बताया कि सोमवार रात वह शराब पीकर लौटा था। किसी बात को लेकर रामसखी से झगड़ा हुआ, जिसके बाद वह बाहर चला गया। आधे घंटे बाद लौटा तो देखा कि रामसखी अपनी बेटी मानवी का गला दबा रही थी। गुस्से में उसने छोटे गैस सिलेंडर से रामसखी के सिर पर वार कर दिया और फिर गला घोंट दिया। इसके बाद बच्ची को भी मार डाला।
लिव-इन में रह रही थी रामसखी
पुलिस के अनुसार, रामसखी और अनुज पिछले दो महीने से उस मकान में किराए पर रह रहे थे और खुद को पति-पत्नी बताते थे। अनुज ड्राइवर का काम करता था। रामसखी पहले से शादीशुदा थी और उसकी दो शादियां हो चुकी थीं। पहली शादी के कुछ सालों बाद पति की मौत हो गई थी। दूसरी शादी बादल सिंह से हुई थी, जिससे उसे तीन बेटियां थीं। लेकिन झगड़ों के चलते वह अनुज के साथ लिव-इन में रहने लगी थी।
मकान मालकिन ने दी थी पुलिस को सूचना
मकान की मालकिन शशि कुशवाहा ने बताया कि रात करीब 2:30 बजे झगड़े की आवाजें आई थीं, लेकिन थोड़ी देर बाद सब शांत हो गया। सुबह जब उन्होंने दरवाजा खुला देखा और अंदर झांका तो रामसखी और मानवी के शव पड़े थे, पास ही तनु बैठी थी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

अंतिम संस्कार भी पुलिस ने करवाया
रामसखी के परिजन आर्थिक रूप से इतने कमजोर हैं कि वे शव गांव तक नहीं ले जा सके। ऐसे में पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार की व्यवस्था की।
पुलिस जांच जारी
गंजबासौदा पुलिस ने अनुज विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है। यह मामला न केवल एक त्रासदी है बल्कि रिश्तों की उलझनों और समाज में बढ़ती हिंसा की एक खौफनाक मिसाल भी बन गया है।
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Wed, 23 Jul 2025 10:17 AM (IST)