
रतलाम में पुलिसकर्मी को बदमाश की धमकी, कहा – “अकेले मिला तो जान से खत्म कर दूंगा”
रतलाम। शहर में दो माह पहले चेकिंग के दौरान शर्ट उतारकर हंगामा करने वाला बदमाश रितिक खरे एक बार फिर पुलिस के निशाने पर आ गया है। इस बार मामला और गंभीर है क्योंकि आरोपी ने रतलाम पुलिस लाइन में पदस्थ कॉन्स्टेबल पंकज बारिया को जान से मारने की धमकी दी है। रितिक ने कॉन्स्टेबल से साफ कहा कि अगर वह कभी अकेला मिला तो उसे खत्म कर देगा और किसी नाबालिग के जरिए 5-7 दिनों में उसे फंसा कर निपटा देगा।
दो बत्ती चौराहे पर दी धमकी
स्टेशन रोड थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक 23 अगस्त की रात करीब 11 बजे कॉन्स्टेबल पंकज बारिया अपने दोस्त पम्मू के साथ दो बत्ती चौराहे पर कपड़ों की दुकान के बाहर खड़ा था। तभी नयापुरा हाट चौकी निवासी रितिक खरे वहां पहुंचा और बारिया से सवाल करने लगा कि क्या वह फिर से थाने में पदस्थ हो गया है। जब कॉन्स्टेबल ने इससे इनकार किया तो रितिक भड़क गया और गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा।
रितिक ने धमकी दी कि जब बारिया थाने में था, तब वह बार-बार उसे बंद करवाता था और अब अकेला कहीं मिला तो जान से मार डालेगा। इसके साथ ही उसने यह भी कहा कि किसी नाबालिग लड़की के जरिए कुछ ही दिनों में उसे फंसाकर निपटा देगा। इस दौरान कॉन्स्टेबल का दोस्त पम्मू बीच में आया और किसी तरह मामला शांत कराया। बाद में कॉन्स्टेबल ने एसपी को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी और स्टेशन रोड थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने किया केस दर्ज
स्टेशन रोड थाना टीआई स्वराज डाबी ने बताया कि आरोपी रितिक खरे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की आपराधिक गतिविधियों पर पहले से ही निगरानी रखी जा रही थी और अब इस घटना के बाद उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पहले भी किया था हंगामा
यह कोई पहला मामला नहीं है जब रितिक खरे पुलिस की कार्रवाई में बाधा डालते हुए हंगामा कर चुका हो। 12 जून की रात दो बत्ती चौराहे पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने जब कुछ युवकों को रोका, तो रितिक ने शर्ट उतारकर सड़क पर जमकर उत्पात मचाया था और पुलिसकर्मियों से बदसलूकी की थी। उस समय मौके पर पहुंचे डीएसपी अजय सारवान ने रितिक समेत छह युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
पहले से दर्ज हैं आपराधिक मामले
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार रितिक खरे के खिलाफ पहले से ही डीडी नगर थाना क्षेत्र में अवैध शराब और मारपीट के दो अलग-अलग मामले दर्ज हैं। अब पुलिसकर्मी को धमकी देने के मामले के सामने आने के बाद उसकी गतिविधियों पर और सख्ती से निगरानी रखी जा रही है। पुलिस का कहना है कि कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करने वाले किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Wed, 27 Aug 2025 08:50 AM (IST)