
इंदौर में महिला की हत्या: पति ने गले पर चाकू मारा, अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम
इंदौर।
इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह घरेलू विवाद के चलते पति ने पत्नी के गले पर चाकू से हमला कर दिया, जिसके बाद महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
घटना सुबह 11 बजे सुखलिया क्षेत्र में हुई, जहां रहने वाली दीपू देवड़ा पर उसके पति प्रदीप देवड़ा ने चाकू से गले पर वार कर दिया। हमले के बाद दीपू की भतीजी खुशी ने गंभीर हालत में उसे एमवाय अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
अलग रहने को लेकर चल रहा था विवाद
भतीजी खुशी ने पुलिस को बताया कि दीपू और प्रदीप के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। दीपू अपने पति से अलग होकर अपनी बहन के घर में रहने लगी थी। सोमवार को प्रदीप अपनी पत्नी से मिलने बहन के घर पहुंचा और वहां विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते विवाद ने उग्र रूप ले लिया और प्रदीप ने गुस्से में आकर दीपू के गले पर चाकू से वार कर दिया।
ढाबे पर काम करता है आरोपी
हीरानगर पुलिस के मुताबिक, आरोपी प्रदीप एक ढाबे पर काम करता है और घटना के बाद से फरार है। पुलिस ने आसपास के इलाकों और रिश्तेदारों के घर पर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उससे घटना को लेकर पूछताछ की जाएगी।
घटना से इलाके में दहशत
इस सनसनीखेज घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। आसपास के लोगों ने बताया कि प्रदीप और दीपू के बीच अक्सर विवाद होते रहते थे और दीपू कई बार अपने रिश्तेदारों के यहां भी रहने चली जाती थी। फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है और मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Mon, 21 Jul 2025 07:51 AM (IST)