09 October 2025
जबलपुर में घोड़ों का हाईवोल्टेज ड्रामा: शोरूम में मचाई तबाही, ई-रिक्शा में घुसकर दो को किया घायल

जबलपुर में घोड़ों का हाईवोल्टेज ड्रामा: शोरूम में मचाई तबाही, ई-रिक्शा में घुसकर दो को किया घायल

जबलपुर के नागरथ चौक पर मंगलवार को कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर लोग हैरान भी हुए और घबराए भी। दो घोड़े अचानक आमने-सामने भिड़ गए और उनका यह ‘घोड़ा युद्ध’ धीरे-धीरे पूरे चौराहे का हाईवोल्टेज ड्रामा बन गया। पहले तो वहां मौजूद लोगों ने उन्हें भगाने की कोशिश की, लेकिन दोनों घोड़ों ने किसी की एक न सुनी।

शोरूम बना अखाड़ा, घोड़े बन गए ‘तोड़फोड़ एक्सपर्ट’
घोड़े पहले तो सड़क पर ही एक-दूसरे से भिड़ते रहे, फिर देखते ही देखते एक शोरूम में घुस गए। अंदर घुसते ही उन्होंने ऐसा रौद्र रूप दिखाया कि फर्नीचर से लेकर कांच तक सब चकनाचूर हो गया। दुकान के मालिक को समझ नहीं आया कि यह घोड़े थे या बवंडर!

ई-रिक्शा में घुसा घोड़ा, दो लोग हुए घायल
शोरूम में तबाही मचाने के बाद घोड़े वापस सड़क पर आए और तभी एक ई-रिक्शा वहां से गुज़र रहा था। एक घोड़ा सीधे उसमें जा घुसा! नतीजा – ऑटो ड्राइवर और दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने दौड़कर घायलों को बाहर निकाला और एम्बुलेंस बुलाई गई। तब तक घोड़ा ऑटो में फंसा तड़पता रहा।

करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लोग उसे ऑटो से निकाल पाए। हंगामा थमा तो दोनों घोड़े वहां से ऐसे चले गए जैसे कुछ हुआ ही न हो।

लोग बोले – नगर निगम सो रहा है
स्थानीय लोगों का कहना है कि ये घोड़े पिछले कई दिनों से इसी इलाके में लड़ते देखे जा रहे थे। नगर निगम को कई बार सूचित किया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। और नतीजा – एक शोरूम बर्बाद, एक ऑटो तबाह और तीन लोग घायल!

“रेस्क्यू करो या होंगे और हादसे”
स्थानीय निवासी मेहमूद ने कहा कि जिनके ये घोड़े हैं, उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। अगर इन जानवरों को जल्द से जल्द रेस्क्यू कर शहर से बाहर नहीं भेजा गया, तो अगली बार हादसा और बड़ा हो सकता है।

तीन घोड़े, रोज़ का तमाशा
प्रत्यक्षदर्शी राजू के अनुसार, चौराहे पर तीन घोड़े अक्सर घूमते रहते हैं और इनके कारण आए दिन छोटे-बड़े हादसे होते हैं। आज तो बात हद पार कर गई। अब सवाल उठता है कि आखिर प्रशासन कब जागेगा?