
फ्लैट में घुसे 15-20 बदमाश, युवती की शिकायत पर पुलिस ने कहा – “सुबह आना”; इंदौर में महिला सुरक्षा पर सवाल
इंदौर, 21 जुलाई।
मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में महिला सुरक्षा को लेकर प्रशासन के दावों की पोल खोलता एक गंभीर मामला सामने आया है। शहर के लसूड़िया इलाके में देर रात 15 से 20 बदमाशों ने एक ग्राफिक डिजाइनर युवती के फ्लैट में जबरन घुसपैठ की, धमकाया, गाली-गलौज की और दरवाज़ा तोड़ने का प्रयास किया।
सबसे चिंताजनक बात यह रही कि जान बचाकर थाने पहुंची युवती की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय कहा – “सुबह आना।” इस घटना से शहर में महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
आरोपियों में सचिन तोमर और उसका भाई शामिल
पीड़िता ने बताया कि इस हमले में सचिन तोमर और उसका भाई सुधांशु तोमर शामिल हैं, जो अपने साथ 15 से अधिक लोगों को लेकर आए थे। विवाद की शुरुआत सुधांशु पर एक मजाक को लेकर हुई थी, जिसे उसने व्यक्तिगत रंजिश बना लिया और बदला लेने के इरादे से युवती के फ्लैट पर हमला कराया।
युवती ने एक वीडियो भी पेश किया है जिसमें सचिन तोमर खुलेआम धमकी देता दिखाई दे रहा है। पीड़िता ने बताया कि “रात में जब बदमाश दरवाज़ा तोड़ने की कोशिश कर रहे थे, तब वह डर के मारे थर-थर कांप रही थी। जान बचाने के लिए जैसे-तैसे वहां से निकली और पुलिस थाने पहुंची, लेकिन पुलिस ने कहा कि इस मामले में सुबह आकर बात करना।”
पुराने मामले को भी उजागर किया
पीड़िता ने यह भी बताया कि न्यू ईयर पार्टी के दौरान भी इन्हीं लोगों ने एक अन्य लड़की के साथ गलत हरकत की थी। तब पीड़िता ने मामले को नहीं उठाया क्योंकि उस लड़की ने शहर छोड़ दिया था। मामले को दबाने के लिए आरोपियों ने एक एंड्रॉयड फोन और कुछ पैसे देकर मामला रफा-दफा करने की कोशिश की थी।
40 हजार रुपये भी नहीं लौटाए, धमकी देते रहे
पीड़िता का यह भी आरोप है कि सुधांशु तोमर ने उससे 40 हजार रुपये उधार लिए थे। जब युवती ने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने धमकियां देना शुरू कर दीं। धमकी देने के बाद अब उसके घर पर हमला किया गया है, जिससे युवती और उसके परिवार में दहशत का माहौल है।
महिला सुरक्षा पर गंभीर सवाल
इस घटना ने इंदौर की महिला सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। शहर में जहां एक ओर प्रशासन स्वच्छता और स्मार्ट सिटी का तमगा लेकर चलता है, वहीं दूसरी ओर महिलाएं अपने घर में भी सुरक्षित नहीं हैं।
पुलिस की लापरवाही ने भी सिस्टम की खामियों को उजागर कर दिया है, जिससे महिलाओं में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है।
वहीं दूसरी ओर सचिन तोमर ने भी अपना वीडियो जारी किया है।
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Mon, 21 Jul 2025 06:25 AM (IST)