
DAVV छात्रों की समस्याओं को समय पर सुलझाने के लिए लॉन्च करेगा विशेष ऐप
इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) अपने छात्रों की समस्याओं के समयबद्ध समाधान के लिए जल्द ही एक विशेष मोबाइल ऐप लॉन्च करने जा रहा है। संभावना है कि यह ऐप आगामी अगस्त माह में नए सेशन के साथ शुरू कर दिया जाएगा। इसके पहले ऐप का 15 दिन का ट्रायल रन कर संभावित तकनीकी दिक्कतों को दूर किया जाएगा, ताकि छात्रों को इसके उपयोग में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर होगा उपलब्ध
DAVV के असिस्टेंट रजिस्ट्रार डॉ. विष्णुनारायण मिश्रा ने बताया कि यह ऐप एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध रहेगा। इस ऐप के नाम पर फिलहाल चर्चा जारी है, जल्द ही नाम तय कर इसे फाइनल किया जाएगा। एमपी ऑनलाइन के क्रिप्स (CRIPS) के माध्यम से इसे विकसित किया जा रहा है, जो सरकारी स्तर पर विश्वसनीय टेक्निकल प्लेटफॉर्म है।
छात्रों की सभी समस्याओं का होगा समाधान
इस ऐप के माध्यम से छात्रों को एडमिशन के बाद अपने एनरोलमेंट नंबर से लॉगिन करने की सुविधा मिलेगी। छात्रों को यदि होस्टल आवंटन में समस्या, कक्षाओं में परेशानी, पुस्तकें न मिलने, परीक्षा, कॉपी चेकिंग, मार्कशीट या डिग्री में त्रुटियों का सुधार, समय पर मार्कशीट या डिग्री न मिलने जैसी समस्याएं आती हैं, तो वे इस ऐप के माध्यम से सीधे अपनी शिकायत दर्ज कर सकेंगे।
डॉ. मिश्रा ने बताया कि ऐप में समस्याओं को अलग-अलग कैटेगरी में रखा जाएगा और समस्या के हिसाब से समय सीमा तय कर उसका समाधान किया जाएगा। इससे छात्रों को विश्वविद्यालय के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और पारदर्शी तरीके से समस्या का समाधान होगा।
अगस्त में होगा लॉन्च, अगले हफ्ते से ट्रायल रन
अधिकारियों के अनुसार, ऐप बनाने का अधिकांश कार्य पूरा हो चुका है और अगले सप्ताह से इसका इंटरनल ट्रायल रन शुरू किया जाएगा। इस दौरान ऐप में आने वाली तकनीकी दिक्कतों को दूर कर फाइनल वर्जन तैयार किया जाएगा। इसके बाद अगस्त माह के मध्य में इसे छात्रों के लिए लॉन्च कर दिया जाएगा।
छात्रों को डिजिटल सुविधा की ओर बड़ा कदम
DAVV का यह ऐप विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले हजारों छात्रों के लिए एक राहत भरी पहल साबित होगा, जिससे उन्हें अपनी शैक्षणिक और प्रशासनिक समस्याओं का समाधान समय पर डिजिटल रूप में मिलेगा। साथ ही, विश्वविद्यालय की प्रशासनिक पारदर्शिता और डिजिटल सुविधा को भी बल मिलेगा।
इंदौर के छात्र और अभिभावक DAVV के इस डिजिटल कदम से लाभान्वित होंगे, जिससे विश्वविद्यालय में पढ़ाई का माहौल और अधिक सुविधाजनक और परेशानी मुक्त बनेगा।
DAVV और इंदौर शिक्षा जगत से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Fri, 11 Jul 2025 10:13 AM (IST)