
दतिया में एएसआई ने की आत्महत्या, मरने से पहले दो वीडियो किए वायरल
दतिया। मध्यप्रदेश के दतिया जिले में पदस्थ एएसआई प्रमोद पावन ने अपने सरकारी आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना गोदन थाना क्षेत्र की है, जहां सोमवार देर रात एएसआई का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
बताया जा रहा है कि आत्महत्या से पहले एएसआई प्रमोद पावन ने दो वीडियो बनाकर वायरल किए थे। इन वीडियो में उन्होंने अपनी परेशानियों का जिक्र किया और आरोप लगाया कि गोदन थाना प्रभारी अरविंद भदौरिया और थरेट थाना प्रभारी अनफ़सुल हसन पर रेत माफियाओं और जुआ माफियाओं से संबंध होने की बात कही। वीडियो में प्रमोद पावन ने यह भी कहा कि उसे झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दी जा रही थी और मानसिक प्रताड़ना दी जा रही थी।
परिजनों ने बताया कि एएसआई प्रमोद पावन काफी दिनों से तनाव में था। उसने बीती रात अपने आवास में रस्सी से फांसी लगा ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के पीछे कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और वीडियो की जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।
इस घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। वरिष्ठ अधिकारी मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं। स्थानीय सूत्रों का कहना है कि यदि वीडियो में लगाए गए आरोप सही साबित होते हैं तो संबंधित अधिकारियों पर भी कार्रवाई संभव है।
पुलिस विभाग की छवि पर असर
इस मामले ने पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस कर्मियों में आंतरिक दबाव और भ्रष्ट तंत्र के आरोपों को लेकर भी चर्चाएं तेज हो गई हैं।
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस ने मृतक एएसआई के मोबाइल को जब्त कर लिया है और वायरल हुए वीडियो की तकनीकी जांच भी शुरू कर दी है। अधिकारियों ने कहा कि मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Tue, 22 Jul 2025 05:28 PM (IST)