
इंदौर में बाइक सवारों की हैवानियत, मां-बेटी को किया परेशान, मामला दर्ज
इंदौर।
इंदौर के राजेंद्र नगर क्षेत्र में महिला और उसकी नाबालिग बेटी के साथ मनचलों ने सड़क पर पीछा कर छेड़छाड़ की और उनकी गाड़ी से गिराने की कोशिश की। घटना के तीन दिन बाद आखिरकार पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की और कुछ संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है।
पुलिस के अनुसार, 44 वर्षीय महिला अपनी बेटी के साथ 17 जुलाई की रात करीब 10 बजे केट रोड चौराहे की ओर जा रही थीं। इस दौरान तीन-चार अलग-अलग बाइकों पर सवार युवकों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। युवकों ने रास्ते भर अश्लील टिप्पणियां की और बार-बार ओवरटेक कर कट मारकर डराने की कोशिश की।
महिला ने दर्ज कराया बाइक का नंबर
पीड़िता ने हिम्मत दिखाते हुए पीछा कर रहे युवकों में से एक स्कूटर का नंबर MP09 DQ 8576 नोट कर लिया। जब युवकों ने देखा कि उनका नंबर नोट किया जा रहा है, तो उन्होंने महिला और उसकी बेटी की बाइक को गिराने की कोशिश की। महिला ने किसी तरह बाइक को संभाला और आगे बढ़ गईं।
ईंट फेंककर हमला करने की भी कोशिश
महिला ने बताया कि जब वे केट चौराहे से डी मार्ट की ओर पहुंचीं, तब रास्ते में कुछ युवक फिर खड़े मिले। इन्हीं में से किसी ने मां-बेटी पर ईंट फेंककर हमला करने की कोशिश की, हालांकि दोनों बाल-बाल बच गईं।
तीन दिन बाद दर्ज हुई शिकायत
घटना के बाद महिला ने तीन दिन तक हिम्मत जुटाकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने रविवार रात मामले में एफआईआर दर्ज की और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने और बाइक नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।
महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल
इस घटना ने एक बार फिर इंदौर में महिला सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां एक ओर शहर को स्मार्ट सिटी और सुरक्षित शहर बनाने के दावे किए जाते हैं, वहीं सड़क पर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और पीछा करने जैसी घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं।
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Mon, 21 Jul 2025 08:54 AM (IST)