09 October 2025
भिंड में ‘खाद’ पर बवाल: भाजपा विधायक ने कलेक्टर को दी धमकी, बोले- पब्लिक को घर में घुसेड़ दूंगा

भिंड में ‘खाद’ पर बवाल: भाजपा विधायक ने कलेक्टर को दी धमकी, बोले- पब्लिक को घर में घुसेड़ दूंगा

भिंड, मध्य प्रदेश: भिंड में खाद संकट को लेकर भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह और कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के बीच तीखी झड़प देखने को मिली। विधायक ने कलेक्टर पर हाथ उठाया और गाली-गलौज करते हुए उन्हें ‘चोर’ तक कह डाला। उनके समर्थक भी ‘भिंड कलेक्टर चोर है’ के नारे लगाते रहे।

कलेक्टर बंगले पर धरना, विधायक का पारा चढ़ा
मामला बुधवार सुबह का है, जब विधायक कुशवाह जिले में व्याप्त खाद संकट को लेकर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के बंगले के बाहर धरने पर बैठ गए। वे कलेक्टर से बाहर आकर किसानों की समस्याओं पर बात करने की मांग कर रहे थे, लेकिन कलेक्टर बाहर नहीं आए। इस बात से नाराज कुशवाह का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने कलेक्टर को धमकी देते हुए कहा, “आज पब्लिक को तुम्हारे घर में घुसेड़ दूंगा।”

खाद के लिए रात भर लाइन में किसान, कालाबाजारी का आरोप
प्रदर्शनकारी किसानों ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि वे रात 12 बजे से ही सहकारी समितियों के बाहर खाद के लिए लाइन में लग जाते हैं, लेकिन उन्हें मुश्किल से एक या दो बोरी ही खाद मिल पाती है। किसानों का आरोप है कि खुले बाजार में खाद महंगे दामों पर आसानी से उपलब्ध है, जिससे कालाबाजारी की आशंका बढ़ गई है। उनका कहना है कि वे लगातार जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं निकल रहा है।

विधायक बोले – प्रशासन मूकदर्शक बना है
विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने कलेक्टर निवास पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “किसान खाद के लिए बेहाल हैं और प्रशासन मूकदर्शक बना बैठा है। खाद का वितरण सही तरीके से नहीं हो रहा है। यदि जल्द व्यवस्था नहीं सुधरी तो आंदोलन और भी उग्र होगा।”

अधिकारियों ने समझाने का प्रयास किया
मौके पर एसपी असित यादव, एएसपी संजीव पाठक और एडीएम एलके पांडेय सहित अन्य आला अधिकारी मौजूद थे, जो विधायक को समझाने का प्रयास करते रहे। विधायक ने फोन पर चंबल संभाग के कमिश्नर मनोज खत्री से भी बात की और उन्हें खाद संकट को लेकर जमीनी स्तर पर कोई तैयारी न होने की जानकारी दी। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।

प्रभारी मंत्री के हस्तक्षेप के बाद धरना खत्म
बाद में, भिंड जिले के प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल से फोन पर बातचीत के बाद विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने अपना धरना समाप्त कर दिया।

कुशवाह का विवादों से पुराना नाता

यह पहली बार नहीं है जब विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह किसी विवाद में फंसे हैं। 9 साल पहले भी उन्होंने विधानसभा सदन में अपनी ही सरकार के तत्कालीन सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री लालसिंह आर्य को एक मामले में घेरा था और सदन को गुमराह करने का आरोप लगाया था।राजनीतिक सफर की बात करें तो, नरेंद्र सिंह कुशवाह पहली बार 2003 में भाजपा से भिंड के विधायक बने थे। 2008 में टिकट कटने पर उन्होंने समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ा। 2013 में भाजपा से दोबारा विधायक बने। 2018 में फिर टिकट कटा तो समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़कर भाजपा को नुकसान पहुंचाया। 2023 विधानसभा चुनाव से पहले उनकी भाजपा में फिर वापसी हुई और वे तीसरी बार भिंड से विधायक बने।