09 October 2025
खजराना सर्विस रोड पर अधूरे निर्माण के बीच गड्ढे में फंसी कार, बैरिकेड हटाने से हुआ हादसा

खजराना सर्विस रोड पर अधूरे निर्माण के बीच गड्ढे में फंसी कार, बैरिकेड हटाने से हुआ हादसा

इंदौर। खजराना मंदिर क्षेत्र में बनी सर्विस रोड पर सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां अधूरे निर्माण के कारण खुले पड़े गड्ढे में एक कार गिरकर क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि कार में बैठे लोग सुरक्षित बच गए, लेकिन कार को काफी नुकसान पहुंचा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सर्विस रोड निर्माण कार्य के दौरान निर्माण कंपनी ने सड़क किनारे लगे बैरिकेड हटवा दिए थे, जबकि सड़क का काम अभी पूरा नहीं हुआ था। सड़क पर गड्ढे खुले पड़े थे, जिस कारण यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में रात के समय पर्याप्त स्ट्रीट लाइट भी नहीं है, जिससे लोगों को रास्ते में गड्ढे दिख नहीं पाए और कार सीधे उसमें गिर गई।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने निगम और निर्माण कंपनी के खिलाफ नाराजगी जताते हुए कहा कि बिना काम पूरा किए बैरिकेड हटाना लापरवाही है, जिससे राहगीरों की जान पर बन सकती है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए और जब तक काम पूरा नहीं होता, तब तक उचित बैरिकेडिंग और साइन बोर्ड लगाए जाएं ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

फिलहाल निगम अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच कराने और निर्माण एजेंसी को नोटिस देने की बात कही है।