
इंदौर में भाजपा विधायक उषा ठाकुर ने दुकान संचालकों से की अपील, कहा- दुकान के बाहर नाम लगाकर रखें पारदर्शिता
इंदौर। सावन माह के पावन अवसर पर पूरे देश में कांवड़ यात्रा के दौरान भक्ति और शुद्धता का माहौल बना हुआ है। इसी कड़ी में भाजपा विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर ने इंदौर में दुकानदारों से अपील की है कि वे अपनी दुकानों के बाहर अपना नाम और पहचान साफ-साफ लगाएं ताकि पारदर्शिता बनी रहे और किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचे।
कांवड़ियों और भक्तों की भावनाओं का सम्मान जरूरी- उषा ठाकुर
मीडिया से चर्चा के दौरान उषा ठाकुर ने कहा कि भक्ति और धार्मिक निष्ठा व्यक्ति का निजी विषय है, लेकिन दुकानों पर पारदर्शिता भी उतनी ही आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सावन माह में कांवड़ यात्रा पर निकले भक्त लंबे सफर के बाद जब जलपान या खानपान के लिए रुकते हैं, तो उनके लिए यह जानना आवश्यक है कि वह किसके यहां भोजन या पानी ग्रहण कर रहे हैं।
“हर व्यक्ति को यह अधिकार है कि वह अपनी धार्मिक और गुरु निष्ठा के अनुरूप ही खानपान ग्रहण करे। इसके लिए दुकानदारों को अपनी दुकानों के बाहर नाम और व्यवस्थित जानकारी लगानी चाहिए ताकि किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचे और पारदर्शिता बनी रहे,” ठाकुर ने कहा।
उत्तर प्रदेश की तर्ज पर मध्य प्रदेश में भी उठी मांग
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में पहले ही दुकानदारों के नाम और मोबाइल नंबर बोर्ड पर लगाने की प्रक्रिया चर्चा में रह चुकी है। अब उसी तर्ज पर मध्य प्रदेश में भी भाजपा विधायक ने यह मांग रखी है। ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में भी इस दिशा में पहल की जानी चाहिए ताकि लोगों को पारदर्शिता मिले और धार्मिक विश्वास में आस्था बनी रहे।
भक्ति का माहौल अलौकिक, पारदर्शिता जरूरी
उषा ठाकुर ने कहा कि वर्तमान समय में इंदौर सहित पूरे प्रदेश में भक्ति का अलौकिक माहौल है। लोग श्रद्धा और भक्ति के साथ भगवान शिव की उपासना कर रहे हैं, ऐसे में यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि उनकी धार्मिक भावनाओं का सम्मान बना रहे।
उन्होंने कहा, “सावन में श्रद्धालु लंबी यात्रा कर रहे हैं, ऐसे में अगर दुकान संचालक पारदर्शिता रखेंगे, तो यह उनके लिए भी सम्मान की बात होगी और किसी भी तरह की गलतफहमी या विवाद की स्थिति नहीं बनेगी।”
दुकान संचालकों से अपील
- दुकानों के बाहर नाम और व्यवस्थित पहचान का बोर्ड लगाएं।
- खानपान और जलपान की जानकारी स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करें।
- पारदर्शिता से ग्राहकों का विश्वास बढ़ेगा और धार्मिक निष्ठा का सम्मान बना रहेगा।
- सावन माह और अन्य धार्मिक अवसरों पर विशेष सावधानी और सम्मान के साथ व्यवस्था रखें।
उषा ठाकुर की इस अपील को लेकर शहर में चर्चा का माहौल है। कई लोगों ने इसे धार्मिक भावनाओं के सम्मान की दिशा में सकारात्मक कदम बताया, वहीं कुछ लोगों का मानना है कि प्रशासन को इस पर स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करने चाहिए।
इंदौर में सावन माह के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने के बीच यह मुद्दा चर्चा में आ गया है और आने वाले दिनों में इस पर प्रशासन और व्यापारी संगठनों की प्रतिक्रिया भी देखने को मिल सकती है।
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Sat, 19 Jul 2025 12:35 PM (IST)