
इंदौर सम्मान समारोह में फैला कचरा, सफाई मित्रों ने तुरंत कर दी सफाई; मेयर ने शहरवासियों से की अपील
इंदौर। स्वच्छता में लगातार 8वीं बार देश में परचम लहराने वाले इंदौर में जश्न का माहौल जारी है। लेकिन जश्न के दौरान भी इंदौर के सफाई मित्रों का जज्बा देखने लायक था। शुक्रवार को राजवाड़ा पर आयोजित सम्मान समारोह के दौरान आतिशबाजी और पटाखों से फैले कचरे को सफाई मित्रों ने तत्काल साफ कर दिया, जिससे समारोह स्थल कुछ ही मिनटों में फिर स्वच्छ नजर आने लगा।

सम्मान समारोह में भी निभाई जिम्मेदारी
शुक्रवार सुबह राजवाड़ा पर स्वच्छता में इंदौर की नई उपलब्धि को लेकर सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। कार्यक्रम से पहले जैसे ही मेयर पुष्यमित्र भार्गव, निगम कमिश्नर शिवम वर्मा और अन्य जनप्रतिनिधि एयरपोर्ट से जुलूस के रूप में रवाना हुए, राजवाड़ा पर आतिशबाजी और पटाखे फोड़े गए। इससे काफी कचरा फैल गया, लेकिन खास बात यह रही कि वहां मौजूद महिला सफाई मित्रों की टीम ने तुरंत सफाई शुरू कर दी।
महिला सफाई मित्रों ने कचरा समेटने में जरा भी देर नहीं की और कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही क्षेत्र को फिर से स्वच्छ कर दिया। इस दौरान कई सफाई मित्रों ने कैमरे के सामने आने से भी इनकार कर दिया और सफाई में जुटे रहे।
मेयर ने सफाई मित्रों का किया सम्मान
कार्यक्रम के बाद मेयर पुष्यमित्र भार्गव भी सफाई मित्रों के साथ थिरके और उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि इंदौर की स्वच्छता सिर्फ नगर निगम या प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह पूरे इंदौर की आदत, अनुशासन और सहभागिता का परिणाम है।
मेयर ने सफाई मित्रों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “इंदौर की स्वच्छता का असली श्रेय हमारे सफाई मित्रों को जाता है, जो दिन-रात मेहनत कर शहर को स्वच्छ बनाए रखते हैं। हम सभी को उनका सम्मान करना चाहिए।”
सफाई मित्रों के जज्बे के किस्से
- दीपावली के दूसरे दिन अलसुबह सफाई मित्र पूरे शहर की सफाई कर कचरा उठा लेते हैं।
- रंगपंचमी की गेर खत्म होते ही राजवाड़ा सहित पूरे मार्ग की सफाई एक घंटे में कर देते हैं।
- अनंत चतुर्दशी के जुलूस के बाद भी रातभर सफाई कर शहर को स्वच्छ कर देते हैं।
- शहर में किसी भी आयोजन के बाद सफाई मित्र तुरंत स्थल को साफ कर देते हैं।
नागरिकों से मेयर की अपील
मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा, “स्वच्छता हमारी आदत है, जिम्मेदारी है और गर्व भी है। मैं शहरवासियों से अपील करता हूं कि जब भी गली में कचरा गाड़ी आए, उसका स्वागत करें, सफाई मित्रों का सम्मान करें और स्वच्छता को अपनी प्राथमिकता बनाएं। इसी से इंदौर की स्वच्छता की पहचान बनी रहेगी।”

स्वच्छता में फिर नंबर 1 बना इंदौर
स्वच्छता में लगातार 7 बार और अब सुपर लीग में भी इंदौर ने देश में पहला स्थान प्राप्त किया है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मेयर पुष्यमित्र भार्गव और निगमायुक्त शिवम वर्मा सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने इस उपलब्धि को इंदौर के नागरिकों की आदत और अनुशासन का परिणाम बताया।
इंदौर के सफाई मित्रों ने यह साबित कर दिया कि उनके लिए सेवा भावना और स्वच्छता ही सर्वोपरि है। चाहे वह सम्मान समारोह हो या कोई बड़ा त्योहार, उनकी प्राथमिकता शहर को स्वच्छ रखना है। शहर के नागरिकों को भी उनकी मेहनत का सम्मान कर स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करना चाहिए ताकि इंदौर यूं ही देश में स्वच्छता का सिरमौर बना रहे।
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Sat, 19 Jul 2025 09:16 AM (IST)