
अब इंदौर से जम्मू जाना होगा आसान, अक्टूबर में शुरू होगी सीधी फ्लाइट
इंदौर से जम्मू के लिए अक्टूबर से सीधी फ्लाइट शुरू होने जा रही है। लंबे समय से यात्रियों की मांग के बाद एयरलाइंस ने इस रूट पर बुकिंग शुरू कर दी है। इस सीधी कनेक्टिविटी से मध्यप्रदेश से जम्मू, वैष्णो देवी और कश्मीर जाने वाले यात्रियों को बड़ा फायदा मिलेगा। फिलहाल जम्मू जाने के लिए यात्रियों को दिल्ली या अन्य शहरों से कनेक्टिंग फ्लाइट्स से यात्रा करनी पड़ती थी, जिससे समय और खर्च दोनों बढ़ जाते थे। सीधी फ्लाइट शुरू होने से यात्रियों को कम समय में और आरामदायक यात्रा की सुविधा मिलेगी।
सप्ताह में तीन दिन उड़ान
इंदौर एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, इंदौर-जम्मू सीधी फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और रविवार को संचालित की जाएगी।
- इंदौर से जम्मू के लिए फ्लाइट नंबर 6E 959 सुबह 9:10 बजे इंदौर एयरपोर्ट से रवाना होकर सुबह 11:20 बजे जम्मू एयरपोर्ट पहुंचेगी।
- जम्मू से इंदौर के लिए फ्लाइट नंबर 6E 6738 सुबह 11:50 बजे जम्मू से उड़कर दोपहर 2:05 बजे इंदौर पहुंचेगी।
इस रूट पर एयरलाइंस एयरबस A320 विमान का उपयोग करेगी, जो 150 से 180 यात्रियों की क्षमता वाला है और छोटी व मध्यम दूरी की उड़ानों के लिए उपयुक्त माना जाता है। विमान में यात्रा के दौरान यात्रियों को बेहतर सीटिंग और सेवाएं भी मिलेंगी।

यात्रियों को मिलेगा फायदा
जम्मू की सीधी फ्लाइट शुरू होने से इंदौर और मध्यप्रदेश के अन्य शहरों से श्रद्धालु सीधे वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आसानी से पहुंच सकेंगे। इसके अलावा कश्मीर जाने वाले पर्यटकों को भी सुविधा होगी। हर साल बड़ी संख्या में लोग इंदौर और आसपास के क्षेत्रों से वैष्णो देवी और कश्मीर यात्रा के लिए निकलते हैं, जिनके लिए यह फ्लाइट यात्रा में समय और खर्च दोनों की बचत करेगी।
तीन कैटेगरी में शुरू हुई बुकिंग
इंडिगो एयरलाइंस ने इस फ्लाइट की बुकिंग तीन कैटेगरी में खोली है ताकि यात्रियों को अपने बजट और सुविधा के अनुसार विकल्प मिल सकें।
इंदौर से जम्मू के लिए किराया:
- सेवर फेयर: ₹8,353
- फ्लेक्सी प्लस फेयर: ₹9,088
- सुपर 6E फेयर: ₹9,928
जम्मू से इंदौर के लिए किराया:
- सेवर फेयर: ₹7,127
- फ्लेक्सी प्लस फेयर: ₹7,718
- सुपर 6E फेयर: ₹8,655
जम्मू से इंदौर की फ्लाइट का किराया इंदौर से जम्मू की तुलना में लगभग ₹1,000 कम रहेगा, जिससे लौटने में यात्रियों को कुछ राहत मिलेगी।
इंदौर से तीन उड़ानें होंगी बंद
इंदौर एयरपोर्ट से 1 अगस्त से नासिक, उदयपुर और जोधपुर के लिए सीधी उड़ानें बंद की जा रही हैं। इन उड़ानों का संचालन इंडिगो द्वारा किया जा रहा था, जिसने अब इन रूट्स की बुकिंग भी बंद कर दी है। इससे यात्रियों को इन शहरों के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट्स से यात्रा करनी होगी, जिससे यात्रा का समय और खर्च बढ़ जाएगा।
- जोधपुर फ्लाइट (6E-7358/7359): सुबह 10:40 बजे इंदौर से रवाना होकर 12:20 बजे जोधपुर पहुंचती थी। वापसी में 12:45 बजे जोधपुर से उड़कर 1:15 बजे इंदौर आती थी।
- उदयपुर फ्लाइट (6E-7348/7424): दोपहर 2:40 बजे इंदौर से रवाना होकर 3:40 बजे उदयपुर पहुंचती थी, और वापसी में 4:20 बजे उड़कर 5:25 बजे इंदौर लौटती थी।
- नासिक फ्लाइट (6E-7109/7155): दोपहर 2:45 बजे इंदौर से उड़कर 3:55 बजे नासिक पहुंचती थी, और वापसी में 4:15 बजे उड़कर 5:25 बजे इंदौर लौटती थी।
इससे पहले इंडिगो 1 जुलाई से जयपुर और अहमदाबाद की एक-एक फ्लाइट भी बंद कर चुकी है।
यात्रियों को सलाह
जम्मू की यात्रा करने वाले यात्री जल्द से जल्द टिकट बुक कर सकते हैं, क्योंकि इस रूट पर बुकिंग शुरू होते ही सीटें तेजी से भरने की संभावना है। आने वाले त्योहार और यात्रा सीजन में इस फ्लाइट के शुरू होने से यात्रा और पर्यटन क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा।
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Sun, 13 Jul 2025 08:01 AM (IST)