09 October 2025
इंदौर नगर निगम का नया कदम: ऑन-डिमांड कचरा संग्रहण, सेंट्रल इंडिया का पहला फिश एक्वेरियम और शहर के विकास को मिली नई मंजूरी

इंदौर नगर निगम का नया कदम: ऑन-डिमांड कचरा संग्रहण, सेंट्रल इंडिया का पहला फिश एक्वेरियम और शहर के विकास को मिली नई मंजूरी

इंदौर, 10 जुलाई 2025। स्वच्छता और विकास के पथ पर अग्रसर इंदौर ने अब स्वच्छता के नेक्स्ट लेवल की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में महापौर परिषद (मेयर इन काउंसिल) की बैठक में शहर के लिए कई ऐतिहासिक फैसले लिए गए। इस बैठक में आयुक्त शिवम वर्मा सहित महापौर परिषद के सदस्य, अपर आयुक्त और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

महापौर श्री भार्गव ने कहा कि इंदौर स्वच्छता में आठवीं बार नंबर वन बनने की ओर अग्रसर है। इसी दिशा में शहर में पहली बार मोबाइल एप के माध्यम से ऑन-डिमांड कचरा संग्रहण की व्यवस्था लागू की जाएगी, जिससे घर, फैक्ट्री और संस्थानों से कचरा मांग पर उठाया जाएगा। इसके साथ ही कचरे से निकलने वाले खराब तेल से बायोफ्यूल बनाने के कार्य को भी मंजूरी दी गई है।

सेंट्रल इंडिया का पहला आधुनिक फिश एक्वेरियम बनेगा इंदौर में
कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में पीपीपी मॉडल पर सेंट्रल एशिया का पहला अत्याधुनिक फिश एक्वेरियम बनाने की स्वीकृति भी बैठक में दी गई। इसके अलावा स्वच्छ भारत मिशन के तहत मृत पशुओं के शवों के निपटान के लिए प्लांट लगाने, घरेलू हानिकारक कचरे के निपटान और कचरे से कपड़े पुन: उपयोग करने संबंधी प्लांट को भी सैद्धांतिक स्वीकृति दी गई।

शहर के विकास के लिए कई परियोजनाओं को मिली मंजूरी
बैठक में नगर निगम के नवीन भवन निर्माण, वर्कशॉप में नए वाहन खरीदने, फ्लाईओवर निर्माण के लिए निविदा आमंत्रण, और कर्मचारियों की फेस आधारित उपस्थिति की स्वीकृति भी प्रदान की गई।

  • अमृत 2.0 योजना के तहत 29 गांवों के सीवरेज सिस्टम सुधार के लिए 61.50 करोड़ रुपए की स्वीकृति।
  • बड़ा गणपति फ्लाईओवर निर्माण हेतु सीवर लाइन शिफ्टिंग का कार्य।
  • कान्ह सरस्वती नदी पर नगर निगम चौराहा से अहिल्या आश्रम तक रिवर फ्रंट डेवलपमेंट कार्य के लिए 22.71 करोड़ रुपए की स्वीकृति।
  • एमआर 5 रोड पर लक्ष्मीबाई प्रतिमा तक सेकेंडरी सीवर लाइन बिछाने हेतु 16.18 करोड़ रुपए की स्वीकृति।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 573 हितग्राहियों को बहुमंजिला आवासीय इकाइयों का आवंटन।
  • अटल बिहारी वाजपेयी क्षेत्रीय उद्यान को पीपीपी मॉडल पर देने के लिए एजेंसी के चयन के बाद स्वीकृति।

अन्य स्वीकृत विकास कार्य

  • चंदन नगर चौराहे से एयरपोर्ट तक लिंक रोड निर्माण, पुल-पुलिया, फुटपाथ, विद्युत लाइन शिफ्टिंग कार्यों के लिए 26.83 करोड़ रुपए की स्वीकृति।
  • निपानिया चौराहे पर आइकोनिक स्कल्प्चर लगाने का निर्णय।
  • 2025-26 में निगम क्षेत्र में जलप्रदाय से संबंधित इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और अन्य कार्यों के वार्षिक संधारण के लिए 4.86 करोड़ रुपए की स्वीकृति।
  • स्वच्छ भारत मिशन के डोर-टू-डोर कलेक्शन और आईईसी गतिविधियों के लिए रिसोर्स संस्थाओं को सपोर्ट देने का निर्णय।

महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि आज की बैठक इंदौर के भविष्य के लिए ऐतिहासिक है और शहर को स्वच्छ, हरा, डिजिटल और सौर ऊर्जा युक्त बनाने के साथ ही स्वच्छता में भी नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।

इंदौर से जुड़ी ऐसी विश्वसनीय और विकास से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें।