09 October 2025
उमरिया में जोहिला डैम के दो गेट खोले गए:शिवपुरी के गांवों में बाढ़, सड़क पर कारें डूबीं; शहडोल में दीवार गिरने से दंपती की मौत

उमरिया में जोहिला डैम के दो गेट खोले गए:शिवपुरी के गांवों में बाढ़, सड़क पर कारें डूबीं; शहडोल में दीवार गिरने से दंपती की मौत

बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होने से मध्यप्रदेश में बाढ़ के हालात हैं। उमरिया में शनिवार को संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के जोहिला डैम के दो गेट खोले गए हैं। दोनों गेट को एक-एक मीटर खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। सागर से बेगमगंज और ग्यारसपुर जाने वाला मार्ग नदियों में बाढ़ के कारण बंद हो गया। नरसिंहपुर में शनिवार सुबह स्टेट हाईवे-22 पर पुलिया धंस गई, जिससे रास्ता बंद हो गया। लोग रस्सी के सहारे शक्कर नदी पार कर रहे हैं। वहीं, डिंडौरी में जबलपुर-अमरकंटक नेशनल हाईवे पर खेत की मिट्टी बहकर आ गई। यहां वाहन कीचड़ में फंस रहे हैं। शिवपुरी में बैराड के कई गांवों में बाढ़ आ गई है। घरों में पानी भर गया है। जोराई गांव में सड़क पर खड़ी गाड़ियां पानी में डूब गई हैं। श्योपुर जिले के बेनीपुरा गांव में क्वारी नदी का पानी गांवों में घुस गया है। यहां करीब 20 घरों में पानी भर गया, जिससे गृहस्थी का सामान खराब हो गया। ग्रामीणों को काफी नुकसान हुआ है। शहडोल के केशवाही के मझौली क्षेत्र में तेज बारिश से मकान की कच्ची दीवार गिर गई। हादसे में बुजुर्ग दंपती की मौत हो गई। घटना सुबह करीब 4 बजे की है। कटनी, मंडला में बारिश का रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने कटनी और मंडला में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। यहां अगले 24 घंटे के दौरान 8 इंच से ज्यादा पानी गिर सकता है। जबलपुर, सतना, पन्ना, मैहर, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, डिंडौरी, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, दमोह, श्योपुर और शिवपुरी में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। 24 घंटे में 8 इंच तक पानी गिर सकता है। ग्वालियर, मुरैना, दतिया, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, पांढुर्णा, बैतूल, नर्मदापुरम, सीहोर, रायसेन, विदिशा, सागर, गुना और अशोकनगर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। यहां 24 घंटे में ढाई से साढ़े 4 इंच तक पानी गिर सकता है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत अन्य जिलों में बारिश का यलो अलर्ट है। एमपी में बारिश से बिगड़े हालात, तस्वीरों में देखिए…