
इंदौर-सिवनी पेंचवैली एक्सप्रेस अब नैनपुर तक, 14 जुलाई से यात्रियों को मिलेगी नई सुविधा
इंदौर से सिवनी के बीच चलने वाली पेंचवैली एक्सप्रेस को अब यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नैनपुर तक बढ़ाया जा रहा है। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल ने इसकी पुष्टि की है। नैनपुर स्टेशन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल के अंतर्गत आता है।
रेलवे पीआरओ खेमराज मीना ने बताया कि गाड़ी संख्या 19343, इंदौर-सिवनी पेंचवैली एक्सप्रेस, 14 जुलाई से इंदौर से नैनपुर तक चलेगी और सुबह 6:30 बजे नैनपुर पहुंचेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 19344, सिवनी-इंदौर पेंचवैली एक्सप्रेस, 15 जुलाई से नैनपुर से रात 7 बजे (19:00 बजे) रवाना होगी। इस विस्तार से इंदौर और आसपास के यात्रियों को जबलपुर, मंडला और बालाघाट की ओर जाने में बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।

इंदौर-दरभंगा सुपरफास्ट ट्रेन की मांग फिर हुई तेज
इधर, बिहार विधानसभा चुनाव नवंबर 2025 को देखते हुए इंदौर और दरभंगा के बीच सीधी सुपरफास्ट ट्रेन की मांग एक बार फिर उठी है। पूर्वोत्तर सांस्कृतिक संस्थान, मध्य प्रदेश के अध्यक्ष ठाकुर जगदीश सिंह ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को ज्ञापन सौंपते हुए इंदौर-दरभंगा के बीच ट्रेन शुरू करने की अपील की है।
ठाकुर सिंह का कहना है कि इंदौर और आसपास के क्षेत्रों में उत्तर बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लाखों प्रवासी रहते हैं, जिनके लिए इस रूट पर सीधी ट्रेन का संचालन बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित ट्रेन मालवा और मिथिला के बीच सांस्कृतिक और आर्थिक सेतु का काम करेगी। इसके अलावा, संस्थान पहले भी इंदौर से भागलपुर और रांची के लिए सीधी ट्रेन की मांग कर चुका है।
इससे साफ है कि रेलवे यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों का विस्तार कर रही है, वहीं प्रवासी समाज भी लंबे समय से लंबित मांगों को पूरा करने की उम्मीद कर रहा है।
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Wed, 09 Jul 2025 07:05 AM (IST)