
वर्ल्ड पुलिस गेम्स में जीते 2 सिल्वर मेडल:MP की महिला कॉन्स्टेबल का कमाल, मां-बहन-पुलिस डिपार्टमेंट को देती हैं जीत का क्रेडिट, जानें पूरी प्रोफाइल
MP पुलिस कॉन्स्टेबल रीना गुर्जर ने वर्ल्ड पुलिस गेम्स के कराटे इवेंट में दो सिल्वर मेडल जीत लिए हैं। यह इवेंट USA के बिर्मिंघम में हुआ था। पिछले साल इस इवेंट में रीना ने दो गोल्ड मेडल जीते थे। पिछले साल गोल्ड मेडल जीता था अपने पिछले अचीवमेंट्स के बारे में रीना कहती हैं, ‘पिछले साल फिलीपींस के एक खिलाडी़ को हराकर मैंने गोल्ड जीता था लेकिन इस साल सिल्वर से ही संतुष्टि करनी पड़ रही है। मैं अगले साल गोल्ड जीतने की कोशिश करूंगी।’ टूर्नामेंट में रीना की काता परफार्मेंस इतनी अच्छी थी कि इसी की वजह से वो से फाइनल्स में पहुंची थी। उन्होंने सेमी-फाइनल में साऊथ-कोरियन खिलाड़ी को हराया था। 2009 से 2012 तक की ट्रेनिंग रीना राजगढ़ की रहने वाली हैं। उन्होंने 2009 से 2012 के बीच MP मार्शल आर्ट्स एकेडमी से ट्रेनिंग ली। इस दौरान कोच जयदेव शर्मा ने उन्हें ट्रेन्ड किया था। रीना कहती हैं, ‘एकेडमी में मैंने बहुत कुछ सीखा। अब मैं उसी एकेडमी में कोच के तौर पर काम कर रही हूं।’ परिवार के साथ-साथ वो पुलिस फोर्स को भी अपनी सफलता का श्रेय देती हैं। वो कहती हैं कि डिपार्टमेंट अगर सपोर्ट नहीं करता तो वो ये मेडल्स नहीं जीत पाती। DGP और डायरेक्टर स्पोर्ट्स ने हर जरूरत में उनकी मदद की। ऐसी ही और खबरें पढ़ें… ICAI ने CA फाउंडेशन, इंटर, फाइनल रिजल्ट जारी किया:70% स्कोर वाले सभी कैंडिडेट्स को डिस्टिंकशन, 50% वाले पास इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया यानी ICAI ने CA फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल एग्जाम्स का रिजल्ट जारी कर दिया है। CA मई 2025 एग्जाम में जो कैंडिडेट्स शामिल हुए थे वो अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ…पूरी खबर पढ़ें…
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Sun, 06 Jul 2025 01:25 PM (IST)