
करियर क्लैरिटी:JEE-NEET के लिए डमी स्कूल कितने सही; रेगुलर स्टडी एंट्रेंस में आएगी काम
करियर क्लैरिटी सीजन 2 के एपिसोड 35 में आपका स्वागत है। आज हम दो सवालों का जवाब दे रहे हैं। सवाल- मेरे 10वीं CBSE बोर्ड में 91% बने हैं। अब मैं IIT JEE की तैयारी कर रहा हूं। मैं कन्फ्यूज हूं मैं 11वीं, 12वीं एमपी बोर्ड डमी स्कूल लेकर करूं या CBSE से रेगुलर करूं। जवाब- सीनियर करियर काउंसलर श्वेता खन्ना भंद्राल बताती हैं- CBSE बोर्ड से परीक्षा दें या MP बोर्ड से एग्जाम दें। आप आगे एंट्रेस की तैयारी कर रहे हैं, तो आप अपना बोर्ड चेंज न करें। क्योंकि सभी एग्जाम CBSE बोर्ड के पैटर्न पर ही आधारित होते हैं। आप डमी स्कूल न लें, डमी स्कूल से नुकसान होगा। 11वीं, 12वीं में स्कूल जाएं, क्योंकि आपके पर्सेंटज पर भी असर पढ़ता है। एंट्रेंस की तैयारी करें लेकिन अपना बोर्ड न बदलें। आपने किस विषय में स्पेशलाइजेशन किया है, उसपे निर्भर करेगा। जैसे इसके साथ ही आपको सलाह रहेगी कि आप सरकारी नौकरी के एग्जाम भी दें जैसे वहीं अगर आप आगे पढ़ना चाहते हैं तो आप MBA कर सकते हैं आप चाहें तो MSc या MA भी कर सकते हैं और CSIR-NET के जरिए रिसर्च में भी जा सकते हैं। आप टीचिंग में जाना चाहें तो B.Ed कर सकते हैं और TET-CTET का एग्जाम देकर टीचिंग में भी जा सकते हैं। कंप्यूटर/ मैथ्स अगर आपका सब्जेक्ट रहा है तो आप सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें सरकारी नौकरियों की खबर के लिए यहां क्लिक करें…
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Tue, 01 Jul 2025 01:22 PM (IST)