
करियर क्लैरिटी:12वीं पास करें वोकेशनल कोर्स के साथ इन सरकारी नौकरियों की तैयारी, फाइनेंस के शॉर्ट कोर्सेज से बढ़ाएं सैलरी
करियर क्लैरिटी सीजन 2 के एपिसोड 34 में आपका स्वागत है। आज हम दो सवालों का जवाब दे रहे हैं। सवाल- मैंने 12वीं आर्ट्स से 2024 में कंप्लीट की थी। मैं अब ऐसा कौन सा सरकारी कोर्स करूं जिससे मुझे जल्दी जॉब मिले। जवाब- सीनियर करियर काउंसलर श्वेता खन्ना भंद्राल बताती हैं- आप कुछ डिप्लोमा कर सकते हैं जैसे- आप आईटीआई से वोकेशनल कोर्स कर सकते हैं। इसके साथ ही कुछ गवर्नमेंट एग्जाम भी दे सकते हैं। जैसे- आप आईटीआई से वोकेशनल कोर्स कर सकते हैं। इसके साथ ही आप ये गवर्नमेंट एग्जाम भी दे सकते हैं। सवाल- मैं दिल्ली से हूं। मैं अभी अकाउंटेंट के तौर पर काम कर रहा हूं। मैं MBA करना चाहता हूं। वर्किंग प्रोफेशनल्स के तौर पर मेरी ग्रोथ के लिए क्या अच्छा होगा। जवाब- सीनियर करियर काउंसलर राधिका तेवटिया बताती हैं- MBA आप तीन तरह से कर सकते हैं। फुल टाइम पार्ट टाइम एग्जीक्यूटिव इसके साथ ही आप फाइनेंस से हैं तो आप इन फील्ड्स में MBA कर सकते हैं आप चाहें तो चार्टर्ड अकाउंटेंट, कॉस्ट मैनेजमेंट अकाउंटेंसी और चार्टड फाइनेंशियल अकाउंटेंसी का कोर्स भी कर सकते हैं। सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें सरकारी नौकरियों की खबर के लिए यहां क्लिक करें…
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Mon, 30 Jun 2025 02:09 PM (IST)