09 October 2025
पूर्व मंत्री उषा ठाकुर का बयान: धीरेंद्र शास्त्री के सनातनी बेटियों को जागृत करने के कार्य की सराहना, लव जिहाद और धर्मांतरण पर कड़ी बात

पूर्व मंत्री उषा ठाकुर का बयान: धीरेंद्र शास्त्री के सनातनी बेटियों को जागृत करने के कार्य की सराहना, लव जिहाद और धर्मांतरण पर कड़ी बात

इंदौर। पूर्व मंत्री उषा ठाकुर ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के एक बयान का समर्थन करते हुए कहा कि धीरेंद्र शास्त्री जी सनातन धर्म के सच्चे साधक हैं और अपने सनातनी बेटियों को जागृत करना उनका धर्म है। उन्होंने कहा, “दुर्गा बनो, काली बनो, बुर्के वाली मत बनो। धर्मांतरण रोकना हर जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य है, जिसे धीरेंद्र शास्त्री जी बखूबी निभा रहे हैं।”

वहीं, महिलाओं को लेकर रुबीना इकबाल द्वारा की गई टिप्पणियों पर उषा ठाकुर ने कहा कि वे अपनी पार्षद बहन से अपील करती हैं कि वे अपने घर के पुरुषों—बेटों और पतियों—पर सख्त निगरानी रखें। उनका मानना है कि अगर ऐसा होगा तो समाज में लव जिहाद जैसे अपराध नहीं होंगे। उन्होंने मुस्लिम मातृशक्ति को दृढ़ संकल्पित होने को कहा और जोड़ा, “राष्ट्र नायक मोदी ने तीन तलाक का मुद्दा खत्म कर आपको सम्मान से जीने का अधिकार दिया है।

अब आपकी जिम्मेदारी है कि आप अपने पुत्र, पति और परिवार के पुरुषों को कठोर निगरानी करें और लव जिहाद जैसे घृणित अपराध में शामिल लोगों को सरकार, कानून और मुस्लिम समाज की मातृशक्ति द्वारा दंडित करें। तभी आप सच्ची मां और महिला कहलाएंगी।”

मुस्लिम समुदाय के वोट बैंक राजनीति पर भी उन्होंने कहा कि यह मूल्यांकन उसी समुदाय को करना है कि कांग्रेस ने वोट बैंक को पंचर साइकिल जोड़ने जैसा बनाया और आगे बढ़ने नहीं दिया। उन्होंने भाजपा की सराहना करते हुए कहा कि भाजपा ने जितनी भी लोक कल्याणकारी योजनाएं बनाई, वे सभी हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी के लिए समान हैं।