10 October 2025
इंदौर में बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं मिलेगा: आम जनता को नहीं थी जानकारी, पेट्रोल पंपों पर हंगामा

इंदौर में बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं मिलेगा: आम जनता को नहीं थी जानकारी, पेट्रोल पंपों पर हंगामा

सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार सड़क सुरक्षा और दुर्घटनाओं में होने वाली जान-माल की हानि को रोकने के लिए अब हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। इसी के चलते इंदौर जिला प्रशासन ने शहर के सभी पेट्रोल पंपों को निर्देशित किया है कि वे बिना हेलमेट वाले दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल न दें।

लेकिन इस आदेश की जानकारी आम जनता को न होने के कारण गुरुवार को इंदौर के कई पेट्रोल पंपों पर मारामारी और नाराजगी देखने को मिली। कई लोग बिना हेलमेट पेट्रोल भरवाने पहुंचे और जब उन्हें मना किया गया, तो उन्होंने नाराजगी जताई।

पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन अध्यक्ष पंप संचालक राजेंद्र वासु

एक युवक और युवती ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि “हमें इस नियम की कोई जानकारी नहीं थी, अचानक पेट्रोल देने से मना किया गया। हमें जरूरी काम पर जाना था, लेकिन अब फंस गए हैं।”

पेट्रोल पंप संचालक राजेंद्र वासु और अंकित लाड ने बताया कि

“सरकार के निर्देश पर हम केवल उन्हीं लोगों को पेट्रोल दे रहे हैं जो हेलमेट पहनकर आते हैं। कई लोगों को इस नियम की जानकारी नहीं है, लेकिन नियम तो सभी के लिए है। अगर किसी पेट्रोल पंप ने इसका पालन नहीं किया तो प्रशासन 5000 रुपए का जुर्माना लगाएगा।”

जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है, लेकिन जानकारी के अभाव में आमजन को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। अब प्रशासन को चाहिए कि वह इस आदेश का व्यापक प्रचार-प्रसार करे ताकि जनता को पहले से जानकारी मिल सके।