
राजा रघुवंशी हत्याकांड पर बनेगी फिल्म, परिजनों ने की “हनीमून इन शिलांग” की घोषणा
इंदौर, 29 जुलाई 2025।
इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की रहस्यमयी हत्या का मामला अभी न्यायालय में लंबित है, लेकिन इसी बीच उनके परिजनों ने इस चर्चित हत्याकांड पर फिल्म बनाने की घोषणा कर एक नई चर्चा को जन्म दे दिया है। “हनीमून इन शिलांग” नामक इस फिल्म की जानकारी स्वयं राजा के भाइयों ने एक पत्रकार वार्ता में दी, जो उनके निवास पर आयोजित की गई थी।
परिजनों ने बताया कि यह फिल्म एक निर्देशक के सहयोग से बनाई जा रही है, जिसमें राजा रघुवंशी की जीवन यात्रा, पारिवारिक पृष्ठभूमि और उनकी हत्या की परिस्थितियों को चित्रित किया जाएगा। फिल्म के जरिए वे राजा को न्याय दिलाने और उसकी सच्चाई को सामने लाने का प्रयास करेंगे। इस दौरान मृतक राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने कहा कि यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक संघर्ष की कहानी है जिसे पूरा देश देखेगा।
गौरतलब है कि राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ शिलांग में हनुमान जयंती मनाने गए थे, जिसके बाद दोनों अचानक लापता हो गए थे। कुछ दिनों बाद राजा रघुवंशी का शव शिलांग की एक गहरी खाई में पाया गया, जबकि सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से पुलिस ने बरामद किया था। इस मामले में अब तक शिलांग पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से तीन को जमानत मिल चुकी है।
मामले की गंभीरता इस बात से भी बढ़ जाती है कि राजा की हत्या में उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी की भूमिका को लेकर भी संदेह जताया गया है। हालांकि, अब तक यह पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हत्या किन कारणों से की गई और इसके पीछे वास्तविक साजिश क्या थी। केस अब भी अदालत में विचाराधीन है।
ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि न्यायिक प्रक्रिया के दौरान इस हत्याकांड पर फिल्म बनाना क्या उचित है? क्या यह कदम मृतक को न्याय दिलाने का प्रयास है या फिर एक गंभीर और संवेदनशील मुद्दे का व्यावसायिक उपयोग मात्र?
फिल्म के निर्देशक ने पत्रकारों को बताया कि फिल्म का उद्देश्य समाज को इस जघन्य हत्याकांड की सच्चाई से अवगत कराना और न्याय की मांग को मंच देना है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि फिल्म की पटकथा कानूनी सीमाओं के अंतर्गत तैयार की जाएगी और कोई भी तथ्य न्यायालय में विचाराधीन विषयों को प्रभावित नहीं करेगा।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि “हनीमून इन शिलांग” फिल्म न्याय की दिशा में एक सार्थक कदम बनती है या फिर विवादों में घिर जाती है।
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Tue, 29 Jul 2025 02:52 PM (IST)