
इंदौर में “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान का भव्य समापन, सामाजिक संगठनों को किया गया सम्मानित
इंदौर | 30 जुलाई 2025
मध्यप्रदेश में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे जनजागरूकता अभियान “नशे से दूरी है जरूरी” का समापन आज इंदौर में भव्य समारोह के साथ हुआ। इस अवसर पर उन सामाजिक संगठनों, संस्थाओं और नागरिकों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने 16 दिवसीय इस अभियान में इंदौर पुलिस का सहयोग किया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, गोल्ड मेडल और शील्ड प्रदान की गई।
यह विशेष अभियान 15 जुलाई से 30 जुलाई तक चला। इंदौर पुलिस ने शहर के निजी स्कूलों, बाज़ार संगठनों और सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से नशा उन्मूलन को लेकर कई रचनात्मक और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। इस दौरान जनमानस को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया गया और इससे बचाव के उपायों की जानकारी भी दी गई।

मानव श्रृंखला के माध्यम से वर्ल्ड रिकॉर्ड
अभियान के दौरान इंदौर में एक विशाल मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों स्कूली बच्चों और नागरिकों ने हिस्सा लिया। यह आयोजन नशा मुक्ति के प्रति जनसमर्थन को दर्शाता है और इसने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी स्थापित किया।
पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह का वक्तव्य
इंदौर के पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने बताया कि यह अभियान मात्र 16 दिन की औपचारिकता नहीं थी, बल्कि समाज में स्थायी परिवर्तन लाने का प्रयास था। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग आगे भी इस प्रकार के अभियानों को समय-समय पर जारी रखेगा, ताकि नशे की जड़ तक पहुंचकर उसे समाप्त किया जा सके।
अभियान के प्रमुख कार्यक्रम
- स्कूल-कॉलेजों में जनजागरूकता रैलियां
- नुक्कड़ नाटक, पेंटिंग प्रतियोगिताएं और संगोष्ठी
- हस्ताक्षर अभियान और वीडियो प्रस्तुतियां
- डॉक्यूमेंट्री फिल्मों के माध्यम से नशे से जुड़ी जानकारी
- फ्लैश मॉब, पोस्टर प्रदर्शनी और लाइव संवाद सत्र



नागरिकों में बढ़ी जागरूकता
अभियान के अंतर्गत पुलिसकर्मियों और मनोवैज्ञानिकों द्वारा नागरिकों को संबोधित कर नशे की मानसिक और शारीरिक हानियों की जानकारी दी गई। कार्यक्रमों के दौरान विशेष रूप से युवाओं को नशे से दूर रहने और नशा मुक्त समाज के निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया गया।
संगठनों और युवाओं को सम्मान
समापन समारोह में लगभग 35 से अधिक संगठनों को उनके सहयोग के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, कई युवाओं, शिक्षकों और स्वयंसेवकों को उनके उल्लेखनीय प्रयासों के लिए भी सम्मान मिला।
भविष्य की दिशा
यद्यपि यह अभियान अपने समयानुसार समाप्त हो गया है, लेकिन पुलिस विभाग और सामाजिक संस्थाएं इसे एक दीर्घकालिक सामाजिक आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आगामी समय में इस तरह के और भी कार्यक्रमों का आयोजन कर जनसामान्य को नशा मुक्ति की दिशा में प्रेरित किया जाएगा।
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Wed, 30 Jul 2025 12:50 PM (IST)