
नियुक्ति न मिलने से नाराज़ नर्सिंग छात्राओं का एमवाय कॉलेज पर धरना, ABVP ने सौंपा ज्ञापन, दी चेतावनी
इंदौर। MGM चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध नर्सिंग कॉलेज की 2022-23 बैच की अनुबंधित छात्राएं पिछले पांच दिनों से अपनी नियुक्तियों में हो रही देरी को लेकर धरने पर बैठी हुई हैं। शुक्रवार को इस विरोध प्रदर्शन को और बल मिला जब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने धरने में शामिल होकर एमजीएम कॉलेज के मुख्य प्रवेश द्वार पर प्रदर्शन किया और डीनअरविंद घनघोरिया को ज्ञापन सौंपा।
ABVP ने डीन को तीन दिन का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी कि यदि छात्राओं की मांगों को शीघ्र पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। संगठन ने यह भी स्पष्ट किया कि पहले डीन का पुतला जलाया जाएगा और यदि समाधान नहीं हुआ, तो प्रदेश के शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का भी पुतला जलाया जाएगा।
धरना देने वाली छात्राएं बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई पूरी कर चुकी हैं। शासन द्वारा उन्हें ₹5200–20200 + ₹2800 ग्रेड पे के तहत स्टाफ नर्स पद पर नियुक्ति देने का वादा किया गया था, लेकिन दो वर्षों के बाद भी उन्हें कोई नियुक्ति पत्र नहीं मिला।
छात्राओं ने बताया कि वे कई बार डीन, चिकित्सा शिक्षा निदेशक एवं अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को ज्ञापन सौंप चुकी हैं, लेकिन हर बार केवल आश्वासन ही मिला। इससे नाराज़ होकर अब वे शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहीं हैं ताकि उनकी आवाज़ प्रशासन तक पहुंच सके।
धरने के दौरान छात्राएं हाथों में तख्तियाँ लिए बैठीं जिन पर लिखा था – “हमें हमारा हक दो”, “नर्सिंग छात्राएं 2 साल से इंतजार कर रही हैं” आदि।
मीडिया से बातचीत में छात्राओं ने कहा कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन को और व्यापक रूप देंगी। साथ ही शासन से मांग की कि नियुक्ति प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाए ताकि वे अपने करियर की शुरुआत कर सकें।
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Sat, 26 Jul 2025 10:50 AM (IST)