
महापौर ने आपदा प्रबंधन टीम के साथ “चाय पर चर्चा” कर बढ़ाया मनोबल
इंदौर, 28 जुलाई 2025। इंदौर नगर निगम की आपदा प्रबंधन टीम द्वारा मानसून के दौरान किए जा रहे सराहनीय कार्यों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने “चाय पर चर्चा” का आयोजन किया। यह आयोजन प्रातःकाल मधु मिलन चौराहा स्थित जल निकासी कार्य स्थल पर किया गया, जहां महापौर स्वयं उपस्थित होकर टीम के सदस्यों से मिले, उनका हाल जाना और उनके साथ चाय व नाश्ते का आनंद लिया।
महापौर ने इस अवसर पर आपदा प्रबंधन दल के कर्मठ कर्मचारियों से आत्मीय संवाद किया और उनके कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वर्षा काल में जब सामान्य जनजीवन प्रभावित होता है, तब यही टीम दिन-रात मेहनत कर शहर की व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में जुटी रहती है। यह सेवा न सिर्फ सराहनीय है, बल्कि समाज के लिए प्रेरणादायक भी है। उन्होंने कहा कि नगर निगम की यह टीम हर कठिन परिस्थिति में सजगता और तत्परता से कार्य करती है और उनकी निष्ठा, ईमानदारी तथा समर्पण ही इंदौर की सफलता का आधार है।
“चाय पर चर्चा” के जरिए महापौर ने यह संदेश भी दिया कि प्रशासनिक स्तर पर कर्मचारियों की मेहनत को न केवल देखा और समझा जा रहा है, बल्कि उसका सम्मान भी किया जा रहा है। उनका यह मानवीय और संवेदनशील पहल, कर्मचारियों का आत्मबल बढ़ाने के साथ-साथ प्रशासन और ग्राउंड टीम के बीच बेहतर सामंजस्य को भी दर्शाता है।
इस अवसर पर नगर निगम के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने महापौर की इस पहल की सराहना की और इसे नेतृत्व के मानवीय रूप की मिसाल बताया। अधिकारियों का कहना था कि इस प्रकार का संवाद न केवल टीम का मनोबल बढ़ाता है, बल्कि यह प्रशासनिक दृष्टिकोण को भी अधिक संवेदनशील और मजबूत बनाता है
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Tue, 29 Jul 2025 09:37 AM (IST)