
इंदौर में महिला ने की आत्महत्या: पिता के घर में फांसी लगाकर दी जान, सहेली ने कमरे में फंदे पर लटका देखा शव
इंदौर, 28 जुलाई 2025
इंदौर के सदर बाजार थाना क्षेत्र स्थित ब्रह्मबाग कॉलोनी में रविवार शाम एक 25 वर्षीय महिला ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान सोनू के रूप में हुई है, जो पिछले तीन वर्षों से अपने पिता के घर में रह रही थी। घटना उस समय सामने आई जब उसकी सहेली काजल उससे मिलने आई और उसने सोनू को कमरे में फंदे पर लटका हुआ पाया। काजल ने तत्काल उसके भाई आकाश को आवाज देकर बुलाया और फिर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे अब तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सोनू की शादी पटलाना गांव में हुई थी, लेकिन तीन साल पहले उसका पति से तलाक हो गया था। तब से वह अपने छोटे बेटे के साथ अपने मायके में पिता के घर पर रह रही थी। वह डीटी नामक एक निजी कंपनी में नौकरी करती थी और घर की जिम्मेदारियां भी संभाल रही थी।
सोनू की सहेली काजल ने बताया कि घटना से कुछ समय पहले उसने सोनू को घर के बाहर टहलते हुए देखा था। वह सामान्य रूप से सभी से बातचीत कर रही थी और ऐसा कोई संकेत नहीं था जिससे आत्महत्या की आशंका लगती। यह बात परिजनों के लिए भी चौंकाने वाली रही।
फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं कोई पारिवारिक विवाद, मानसिक तनाव या नौकरी से जुड़ा तनाव तो इस घटना के पीछे नहीं है। हालांकि अभी तक की जांच में ऐसा कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सोनू एक जिम्मेदार और मेहनती महिला थी। बेटे की परवरिश के लिए वह नौकरी भी कर रही थी और पारिवारिक जिम्मेदारियां भी निभा रही थी। ऐसे में उसका यह कदम सभी को चौंका देने वाला है।
पुलिस का कहना है कि वे परिजनों, दोस्तों और सहकर्मियों से पूछताछ कर रहे हैं ताकि इस आत्महत्या के पीछे की असली वजह सामने लाई जा सके।
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Mon, 28 Jul 2025 06:07 AM (IST)