09 October 2025
इंदौर में पुलिस को बड़ी सफलता, तीन शातिर वाहन चोर गिरफ्तार – 12 चोरी की बाइकें बरामद

इंदौर में पुलिस को बड़ी सफलता, तीन शातिर वाहन चोर गिरफ्तार – 12 चोरी की बाइकें बरामद

तारीख: 29 जुलाई 2025

इंदौर। शहर में लगातार हो रही वाहन चोरियों के मामलों पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए बाणगंगा थाना पुलिस ने तीन कुख्यात और शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 12 चोरी की गई दुपहिया वाहन बरामद की हैं। आरोपियों से की जा रही पूछताछ के आधार पर यह संभावना जताई जा रही है कि कई और चोरी की घटनाओं का जल्द खुलासा हो सकता है।

सांवेर रोड पर गश्त के दौरान दबोचे गए चोर

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दीपमाला ढाबा के समीप तीन संदिग्ध युवक चोरी की बाइक पर घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही बाणगंगा थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी की और तीनों आरोपियों को सांवेर रोड पर धर दबोचा। इनमें मुख्य आरोपी निसार और उसके दो साथी शामिल हैं।

थाने लाकर हुई सख्त पूछताछ में हुआ खुलासा

तीनों आरोपियों को थाने लाकर जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। आरोपियों ने कबूल किया कि वे लंबे समय से बाइक चोरी के धंधे में लिप्त हैं और विभिन्न इलाकों से दुपहिया वाहन चुराकर उन्हें सस्ते दामों में बेचते हैं। आरोपियों ने यह भी बताया कि चोरी की गई गाड़ियों को पहचान छिपाने के लिए उनका नंबर प्लेट बदल दिया जाता था या फिर उनके पार्ट्स अलग-अलग बेच दिए जाते थे।

12 चोरी की बाइकें की गईं बरामद

आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने विभिन्न स्थानों से कुल 12 दुपहिया वाहन बरामद किए हैं, जिनकी कीमत लाखों रुपये में आंकी जा रही है। बरामद की गई सभी बाइकें हाल के दिनों में इंदौर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की गई थीं। पुलिस अब इन वाहनों के असली मालिकों की पहचान कर उन्हें लौटाने की प्रक्रिया में लगी है।

पुलिस कर रही है गहन पूछताछ, हो सकते हैं और भी खुलासे

एडिशनल डीसीपी ने बताया कि तीनों आरोपी शातिर वाहन चोर हैं और इनके खिलाफ पहले भी चोरी के मामले दर्ज हैं। फिलहाल उनसे आगे की पूछताछ की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में कई और चोरी की घटनाओं का भी खुलासा होगा। साथ ही, इन चोरों से जुड़े किसी गिरोह की जानकारी मिलने की भी संभावना है।

वाहन चोरी रोकने के लिए पुलिस की सतर्कता

बाणगंगा पुलिस की इस कार्रवाई से यह साफ हो गया है कि इंदौर पुलिस वाहन चोरियों को लेकर गंभीर है और सतर्कता के साथ काम कर रही है। थाना प्रभारी और उनकी टीम की इस सफलता को पूरे विभाग में सराहा जा रहा है। इस कार्रवाई से वाहन चोरों में खौफ और आम जनता में विश्वास का माहौल बना है।