
हीरानगर में टक्कर से मौत, मयूर नगर में करंट से गई जान
इंदौर में मंगलवार को दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की जान चली गई। हीरानगर क्षेत्र में एक ऑटो रिक्शा चालक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जबकि आजाद नगर इलाके में छतरी की केबल चेक कर रहे युवक की करंट लगने से मौत हो गई।
हीरानगर थाना क्षेत्र के बापट चौराहे पर मंगलवार दोपहर ऑटो चालक संतोष साहू (40) की अज्ञात लोडिंग वाहन की टक्कर से मौत हो गई। वह कुछ सामान लेने के लिए रास्ते में ऑटो रोककर उतरा था, तभी पीछे से आ रहे वाहन ने उसे टक्कर मार दी। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत एम्बुलेंस बुलाई और उन्हें एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां शाम को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। संतोष न्यू गौरी नगर का निवासी था। पुलिस ने मर्ग कायम कर टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों ने बताया कि संतोष की चार बेटियां हैं और वह घर का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था।
वहीं दूसरी घटना आजाद नगर थाना क्षेत्र के मयूर नगर की है। यहां 22 वर्षीय अंकेश पिता शिवलाल टाटू की करंट लगने से मौत हो गई। अंकेश मंगलवार शाम करीब 6 बजे अपने घर की छत पर डिश की छतरी चेक कर रहा था। जब वह छतरी से जुड़ी केबल को हिला रहा था, तभी उसे जोरदार करंट लगा और वह नीचे गिर गया। परिजन तुरंत उसे एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अंकेश एक कैफे में काम करता था और उसके पिता मजदूरी करते हैं। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस ने इस मामले में भी मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Wed, 30 Jul 2025 07:37 AM (IST)