
इंदौर में करंट लगने से किशोर की दर्दनाक मौत: मछली पकड़ते वक्त हुआ हादसा, खुले बिजली तार बने कारण
इंदौर, 28 जुलाई 2025
इंदौर के राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में 18 वर्षीय किशोर की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान रिजवान के रूप में हुई है, जो खंडवा के पास का रहने वाला था और इंदौर में अपने मामा हुसैन के घर रहकर चोइथराम मंडी में हम्माली का काम करता था।
जानकारी के अनुसार, रिजवान अपने दो दोस्तों के साथ गड़बड़ी पुलिया के पास स्थित नाले में मछली पकड़ने गया था। इसी दौरान वह नाले के पास गुजर रहे खुले बिजली के तारों की चपेट में आ गया और करंट लगने से अचेत होकर गिर पड़ा। उसके दोस्तों ने तत्काल परिजनों को सूचना दी और रिजवान को पहले सिंधी कॉलोनी स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे एमवाय अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
राजेन्द्र नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि खुले तार वहां कैसे पहुंचे और किसकी लापरवाही से यह हादसा हुआ। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
परिजनों ने बताया कि रिजवान पढ़ाई में कमजोर था, इस वजह से उसके माता-पिता ने उसे इंदौर मामा के पास भेज दिया था ताकि वह काम सीख सके और आत्मनिर्भर बन सके। उसके पिता खंडवा में छोटा-मोटा काम करते हैं, जबकि भाई केरल में नौकरी करता है।
यह घटना नगर निगम और बिजली विभाग की लापरवाही पर भी सवाल खड़े कर रही है। खुले तारों के कारण पहले भी हादसे हो चुके हैं, लेकिन इस बार एक मासूम की जान चली गई। पुलिस की जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Mon, 28 Jul 2025 06:02 AM (IST)