
इंदौर की शिक्षिका ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु, बताया डॉक्टर की लापरवाही से हुई जिंदगी तबाह
इंदौर, 26 जुलाई 2025 –
मध्य प्रदेश के इंदौर से एक भावुक कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सरकारी स्कूल में कार्यरत शिक्षिका कुमारी चंद्रकांता जेठवानी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से इच्छा मृत्यु (Euthanasia) की मांग की है। उनका कहना है कि डॉक्टर की लापरवाही की वजह से उनकी ज़िंदगी बर्बाद हो गई है, और अब वे असहनीय पीड़ा में जीवन व्यतीत कर रही हैं।
गलत इलाज से शरीर का निचला हिस्सा हुआ पैरालाइज
चंद्रकांता का कहना है कि करीब 5 साल पहले एक ऑर्थोपेडिक डॉक्टर ने उनका गलत इलाज किया, जिसके परिणामस्वरूप उनका शरीर का निचला हिस्सा पैरालाइज हो गया। इसके बावजूद, वे पिछले कई वर्षों से व्हीलचेयर पर बैठकर स्कूल जा रही हैं और प्रतिदिन 7-8 घंटे उसी पर बिताने को मजबूर हैं। इस दौरान उन्हें लगातार गंभीर शारीरिक दर्द झेलना पड़ता है।
समाज के लिए छोड़ी मिसाल – प्रॉपर्टी और शरीर किया दान
इच्छा मृत्यु की मांग करते हुए चंद्रकांता ने यह भी बताया कि उन्होंने अपनी संपत्ति स्कूल के 6 छात्रों के नाम कर दी है ताकि उनकी शिक्षा और भविष्य बेहतर हो सके। इसके अलावा, उन्होंने अपना पूरा शरीर इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज को डोनेट कर दिया है, जिससे मेडिकल छात्रों को अध्ययन और रिसर्च में मदद मिल सके।
डॉक्टर की लापरवाही बनी त्रासदी का कारण
नेत्र विशेषज्ञों का कहना है कि नासूर (आंसू नली की सूजन) के बजाय मोतियाबिंद का ऑपरेशन करना मेडिकल लापरवाही मानी जाती है, जिससे इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है और कई मामलों में दृष्टि भी जा सकती है। चंद्रकांता के मामले में यही हुआ, जिससे उनकी हालत और बिगड़ती चली गई।
अब राष्ट्रपति से अंतिम न्याय की उम्मीद
अपने पत्र में चंद्रकांता ने कहा है कि उन्होंने कई स्तरों पर मदद की गुहार लगाई, लेकिन कहीं से संतोषजनक समाधान नहीं मिला। अब वे देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद – राष्ट्रपति से अंतिम राहत की अपेक्षा कर रही हैं।
मुख्य बिंदु:
- ऑर्थोपेडिक डॉक्टर की लापरवाही से शिक्षिका हुईं पैरालाइज
- प्रतिदिन व्हीलचेयर पर 8 घंटे स्कूल में बिताती हैं
- असहनीय पीड़ा के चलते राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग
- 6 स्कूली बच्चों के नाम की संपत्ति
- शरीर एमजीएम मेडिकल कॉलेज को डोनेट
- By Pradesh Express
- Edited By: Pradesh Express Editor
- Updated: Sat, 26 Jul 2025 07:57 AM (IST)