10 October 2025
इंदौर: गुजराती कॉलेज की छात्रा श्रृद्धा तिवारी लापता, ढूंढने वाले को 51 हजार का इनाम

इंदौर: गुजराती कॉलेज की छात्रा श्रृद्धा तिवारी लापता, ढूंढने वाले को 51 हजार का इनाम

घर के बाहर उल्टी तस्वीर टांगकर परिजनों ने जताई सुरक्षित वापसी की उम्मीद

इंदौर। एमआईजी थाना क्षेत्र से गुजराती कॉलेज की सेकंड ईयर की छात्रा श्रृद्धा तिवारी रहस्यमयी ढंग से लापता हो गई है। परिजनों ने उसकी सुरक्षित वापसी की उम्मीद में घर के बाहर उसकी तस्वीर उल्टी टांग दी है और घोषणा की है कि जो भी उसे ढूंढकर घर लाएगा, उसे 51 हजार रुपए इनाम दिया जाएगा।

मोबाइल घर पर छोड़ गई, परिजनों से भी नहीं हो रहा संपर्क

एमआईजी थाना पुलिस के अनुसार, श्रृद्धा ने घर से निकलते समय अपना मोबाइल वहीं छोड़ दिया था। इसके बाद से उसका किसी से कोई संपर्क नहीं हुआ। पुलिस ने शुरुआती जांच में उसकी सहेली से पूछताछ की, जिसमें सामने आया कि उसे परिजनों की फटकार मिली थी।

सीसीटीवी में दिखी, उज्जैन जाने की आशंका

पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज में श्रृद्धा पहले अपने घर के पास और फिर लोटस शोरूम के सामने से एमआर-4 की ओर जाती नजर आई। इन फुटेज के आधार पर पुलिस को शक है कि वह उज्जैन की ओर जा सकती है। आगे की जांच के लिए टीम को और फुटेज खंगालने के निर्देश दिए गए हैं।

टोटके पर विश्वास, उल्टी तस्वीर से वापसी की उम्मीद

परिजनों का मानना है कि घर के बाहर तस्वीर उल्टी टांगने से व्यक्ति वापस लौट आता है। इसी विश्वास के चलते उन्होंने यह कदम उठाया है और अब उसकी सुरक्षित वापसी के लिए दुआ कर रहे हैं।

परिजनों की अपील—मदद करें, इनाम पाएं

श्रृद्धा के परिवार ने ऐलान किया है कि जो भी उसे ढूंढकर घर लाएगा, उसे 51 हजार रुपए इनाम मिलेगा। परिजन और मित्रों ने सोशल मीडिया पर लोगों से अपील की है कि वे छात्रा की तलाश में मदद करें और किसी भी जानकारी को तुरंत साझा करें।